Jind News: डेढ़ दर्जन किसानों के खेतों से कीमती केबल व उपकरण चोरी पुलिस ने शिकायतों के आधार पर दर्ज किए चोरी के मामले
Jind News: जींद में उपकरण चोर गिरोह ने गांव बिघाना में बीती रात 16 किसानों के खेतों में टयूबवैलों से इन्वर्टर, बैटरी, गैस सिलेंडर तथा कीमती बिजली केबलों को चोरी कर लिया। किसानों की शिकायत पर अलेवा थाना पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
गांव बिघाना निवासी मनोज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात चोरों ने उसके खेत में टयूबवैल पर बने कमरे का ताला तोड़ कर इन्वर्टर, बैटरी, गैस सिलेंडर तथा कीमती केबल को चोरी कर लिया। चोरी का सुबह उस समय पता चला जब वह खेत में पहुंचा। इसी प्रकार चोरों ने उसके खेत के पडोसी किसान राजा, राजबीर, महाबीर, श्रीनिवास, रूपिंद्र, सतीश, दुर्गा, ओमप्रकाश, बलवान, रामफल, धर्मपाल, नत्था, रामजुवारी, सोमनाथ, रामनिवास के खेतों से टयूबवैलों की कीमती केबल को चोरी कर लिया। शिकायत के आधार पर अलेवा थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अलेवा थाना के जांच अधिकारी जयबीर सिंह ने बताया कि किसानों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि संदिग्ध दिखाई देने पर पुलिस को सूचना दें। तुरंत कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी।
तीन पिस्तौल तथा तीन जिंदा कारतूस के साथ एक काबू
डिटेक्टिव स्टाफ ने गांव लिजवाना खुर्द के निकट एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से तीन पिस्तौल तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हंै। जुलाना थाना पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
डिटेक्टिव स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव लिजवाना खुर्द से गांव बुढ़ाखेड़ा रोड पर एक युवक अवैध असलहा के साथ खड़ा हुआ है। जो कहीं जाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने युवक को काबू कर लिया। पुलिस कर्मियों ने जब युवक के पास मौजूद थैले की तलाशी ली तो उसके कब्जे से तीन पिस्तौल तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान गांव शामलो कलां निवासी नवीन उर्फ माल के रूप में हुई। जुलाना थाना पुलिस ने डिटेक्टिव स्टाफ कर्मी की शिकायत पर नवीन के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।