Jind News: जींद जिले के घोघड़ियां में मुफ्त लाइब्रेरी शुरू, सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को होगा फायदा
Jind News: जींद जिले के उचाना के गांव घोघड़ियां में युवाओं को सरकारी नौकरी की खातिर पेपरों की तैयारी के लिए अब उचाना, जींद लाइब्रेरी में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गांव के डा. आंबेडकर भवन में ही मुफ्त लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी। यहां एक साथ 50 से ज्यादा बच्चे बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। सरपंच प्रतिनिधि दीपक बूरा समेत गांव के मौजिज लोगों ने हवन के बाद लाइब्रेरी की शुरूआत की।
बिते दिनों हुई भर्ती में घोघड़िया गांव के लगे थे 27 युवा
पिछले दिनों ग्रुप सी और डी की भर्ती में घोघड़ियां गांव से 27 युवाओं को नौकरी मिली थी। इससे पहले की भर्ती में भी 15 से ज्यादा युवा विभिन्न सरकारी नौकरियों में चयनित हुए थे। गांव में परिवहन की सुविधा बेहतर नहीं है। युवाओं को कोचिंग लेने तथा लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ने के लिए जींद, उचाना, नरवाना की तरफ जाना पड़ता है।
बच्चों के पढ़ाई के प्रति जुनून को देखते हुए सरपंच प्रतिनिधि ने प्रयास शुरू किए और लाइब्रेरी के सामान को आंबेडकर भवन में फिट करवाया। मनदीप बूरा इनसो ने बताया कि दुष्यंत चौटाला ने उपमुख्यमंत्री रहते प्रदेश में 1236 लाइब्रेरी की घोषणा की थी। गांव में लाइब्रेरी का निर्माण पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की घोषणा में शामिल था।
उन्होंने जो वायदा किया, वह पूरा किया है। दुष्यंत चौटाला की तरफ से लाइब्रेरी का सामान पहले ही आया हुआ था लेकिन यह गांव की चौपाल में रखा हुआ था। अब इस सामान को सरपंच दीपक के प्रयासों से डा. आंबेडकर भवन में स्थापित कर दिया गया है। इससे युवाओं को काफी फायदा होगा। इस मौके पर रामकुमार, दिलबाग आर्य, कुलबीर नंबरदार, मास्टर राजेश जांगड़ा, जयकिशन आर्य, राजेश आर्य, रामप्रकाश, हितेश, मनदीप भी मौजूद रहे।