{"vars":{"id": "115716:4831"}}

जींद कल्याण सेवा समिति की भूख हड़ताल 13वें दिन भी रही जारी, होटल संचालक के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो होगा आंदोलन

 

जींद जिले में नरवाना रोड स्थित सुंदर नगर के निकट जींद कल्याण सेवा समिति की भूख हडताल सोमवार को 13वें दिन में प्रवेश कर गई। कालोनीवासियों ने कहा कि जब तक इस समस्या का पक्का समाधान जिला या पुलिस  प्रशासन द्वारा नही किया जाता तब तक भूख हडताल जारी रहेगी। धरना स्थल पर गौ सेवा दल व किसान नेता पहुंचे और समर्थन दिया।

अजमेर खटकड़, रणबीर रेढू, सुरेश, प्रेम भुक्कल, साधू राम प्रजापत,  आकाश ढांडा आदि ने आरोप लगाया है कि यहां पर होटल बनाया गया है और इस होटल में अनैतिक गतिविधियां करवाई जा रही हैं। समाधान शिविर से लेकर एसपी को शिकायत दी लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सुंदर नगर के लोगों ने बताया कि उनकी कालोनी में होटल में कमरा किराया पर देकर स्कूल,कालेज, आइटीआई समेत दूसरे शिक्षण संस्थानों के लड़के व लड़कियां आते हैं और गलत काम करते हैं।

 सरेआम अश्लीलता के कारण कालोनी के लोगों को शर्मशार होना पड़ रहा है। इससे कहीं न कहीं अपराध को भी बढ़ावा मिल रहा है। कालोनी में बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। रिहायशी क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों से महिलाओं को परेशानी हो रही है। इससे पहले भी 14 जनवरी को कालोनी के लोगों ने मिलकर पटियाला चौक पुलिस चौकी, एसपी सुमित कुमार को शिकाय दी थी और कई दिन तक धरना दिया था।

तब कुछ समय के लिए यहां अनैतिक गतिविधियां रूक गई थी लेकिन अब फिर से यह शुरू हो गया है। 18 जून को समाधान शिविर में इस मामले की शिकायत दी गई लेकिन समाधान नहीं हुआ। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार को दोबारा से शिकायत दी, इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगीए तब तक धरना खत्म नहीं होगा।