{"vars":{"id": "115716:4831"}}

Jind Crime: जीन्द पुलिस को मिली बडी कामयाबी, गोली चलाने के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे से पहले किया काबू

Jind Crime: जीन्द पुलिस को मिली बडी कामयाबी, गोली चलाने के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे से पहले किया काबू
 

Jind Crime: जींद शहर में हुए गोली कांड के मामले में जीन्द पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस अधीक्षक जीन्द सुमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जीन्द शहर थाना व सीआईए स्टाफ जीन्द की टीमों ने कार्यवाही करते हुए शहर के दुकानदार पर गोली चलाने वाले एक आरोपी को गोली चलाने के चंद घंटों बाद ही काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपों की पहचान सोमेश उर्फ सुखा निवासी अपराही मोहल्ला जींद के रूप में हुई है।


गोली लगने से दुकान का शीशा टूटा 


जानकारी देते हुए थाना शहर प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि हन्नी बत्रा निवासी नजदीक रघुनाथ मन्दिर जींद ने पुलिस को एक शिकायत दी जिसने अपनी शिकायत में बताया कि गत 28 अगस्त शाम 8.45 के आस-पास वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। एकदम से उसकी दुकान पर गोली चलने की आवाज आई उसने देखा तो गोली उसकी दुकान के शीशे से लगी जिससे वह बाल-बाल बच गया।

गोली लगने से उसकी दुकान का शीशा पूरी तरह टूट गया। इसकी शिकायत पर थाना शहर जींद में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक जींद ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिसमें सीआईए स्टाफ जींद व थाना शहर जींद की टीम ने संयुक्त रूप से कार्य करते हुए आरोपी को काबू कर लिया है।

प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि जींद शहर में दहशत फैलाने व हन्नी सिंह को जान से मारने की नियत से उसने गोली चलाई थी। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा जिस दौरान आरोपी से उसके साथी के बारे में पूछताछ करके उसे भी जल्द काबू किया जाएगा।