{"vars":{"id": "115716:4831"}}

जींद में जन्माष्टमी का आयोजन मनाया गया धूमधाम से, धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने से अपनी संस्कृति के साथ जुड़ने का मिलता है अवसर 

 

श्याम मंदिर प्रबंधक कमेटी जींद द्वारा मंदिर प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। यह जानकारी देते हुए संस्था के मुख्य सेवक योगेश गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रमुख कांग्रेसी नेता पवन गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में बाबा की पावन ज्योति प्रज्जवलित की तथा देश-प्रदेश के जाने-माने कलाकार विशेष तौर पर नवाबों के शहर लखनऊ से विभा मिश्रा, दीक्षा जांगड़ा, रोहित राजपूत, नरेश भजनी इत्यादि कलाकारों ने बाबा का गुणगान किया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शहर और आस-पास के क्षेत्र से बनकर आए छोटे-छोटे कान्हा एवं राधा रानी का स्वरूप थे।


मुख्यातिथि पवन गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए तथा अपने बच्चों को भी धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। क्योंकि इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने से हमें अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है। आज पा›ात्य संस्कृति व सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण हमारी युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति से विमुख हो रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल होने से हमें इस भागदौड़ भरे जीवन में भगवान का सुमिरण करने का अवसर भी प्राप्त होता है।


संस्था के प्रेस सचिव अशोक सेतिया ने बताया कि इस आयोजन में शहर एवं आस-पास के एवं विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि अपने-अपने भाव लेकर बाबा के दरबार में आए। इस अवसर पर संस्था के महासचिव संजय गोयल, उप प्रधान जय भगवान मित्तल, सुरेंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष नवीन गोयल, विकास मित्तल आकाश गोयल आदि उपस्थित रहे।