हरियाणा में रेलवे यात्रियों के लिए ख़ुशख़बरी, जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर से होगी शरू, देखे पूरा रूटमैप
Jaipur-Bhiwani special train: हरियाणा समेत देश के सभी हिंसों में त्योहारी सीजन को लेकर ख़ुशी छै हुई है। अगर ऐसे में आपको स्पेशल ट्रेन की सौगात मिल जाये तो आपकी ख़ुशी दोगुनी हो जाती है। बता दे की भारत में काफी संख्या में लोग ट्रेन में सफर करते है। वही हरियाणा के लिए ख़ुशख़बरी है भीड़ को देखते हुए देखते हुए रेलवे ने हरियाणा में स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। इनमें भिवानी-जयपुर के बिच का सफर आसान करने वाली है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।
. 09733/09734, जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन
बता दे की इस ट्रेन का मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशन पर ठहराव करेगी।गाडी संख्या 09733 जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन 1 से 30 नवंबर के बीच (30 ट्रिप) जयपुर से 07.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 1 से 30 नवंबर तक (30 ट्रिप) भिवानी से 16.05 बजे रवाना होकर 23.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। ट्रेन में 9 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 11 डिब्बे होंगे।