{"vars":{"id": "115716:4831"}}

SIRSA NEWS:अंडर-17 व 19 में नाथूसरी चौपटा ब्लॉक की लड़कियों की वॉलीबाल टीमें रहीं प्रथम

 
SIRSA NEWS:शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा में आयोजित लड़कियों की जिला स्तरीय वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता में अंडर-19 आयु वर्ग में और अंडर- 17 आयु वर्ग में नाथूसरी चौपटा खंड की की टीमों ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में सिरसा जिले के सभी 7 शिक्षा ब्लॉक की टीमों ने भाग लिया। यह जानकारी देते हुए खेल प्रशिक्षक

डॉ. जसवीर जाखड़ कागदाना ने बताया कि सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 28 और 29 अगस्त को आयोजित लड़कियों की वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में अंडर-19 आयु वर्ग में नाथूसरी चौपटा खंड की टीम ने रानियां की टीम को 25-18 और 25-22 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। टीम की कप्तान प्रिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।इसके अलावा लड़कियों की ही वॉलीबॉल टीम ने अंडर -17 आयु वर्ग में 25 -7 और 25-9 के अंतर से नाथूसरी चोपटा की टीम ने विजय हासिल की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सर छोटू राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जमाल की सात खिलाड़ियों ने भाग लेकर खेल प्रतिभा में शानदार प्रदर्शन किया।

फूलकां स्कूल खिलाड़ियों ने अंडर-19 फुटबाल प्रतियोगिता में जीते दो गोल्ड


श्रीराम मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल फूलकां के विद्यार्थियों द्वारा अंडर-19 फुटबाल टीम में दो गोल्ड मेडल जीतने के बाद खिलाड़ी स्कूल में पहुंचे।

प्रिंसिपल राकेश कुमार ने विद्यार्थियों को सम्मानित कर खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल के एमडी पवन कुमार ने कहा कि हर साल खेलों मैं स्कूल के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बच्चों को हमेशा खेलों में भाग लेना चाहिए, ताकि वे आगे बढ़कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। उल्लेखनीय है कि 4 से 14 साल के फुटबॉल खिलाड़ियों की प्रतियोगिता में डबवाली की टीम को हराकर विद्यालय के विद्यार्थियों पारस व उज्जवल व 4 से 19 वर्ष के खिलाड़ियों में लवप्रीत, मोहित, रोहित, आशीष, प्रवेंद्र ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल कब्जा जमाया। इस अवसर पर हरमीत सिंह, राकेश भाटिया, राकेश कंबोज, सुरेंद्र कुमार, शोभा रानी, सावित्री देवी, परमिंदर कौर, सुमन रानी, मीनू रानी मौजूद थे