Faridabad News: फरीदाबाद के वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर! इन 2 सड़कों पर 60 दिन तक वाहनों की आवाजाही बंद
दिल्ली-मथुरा रोड (NH-19) से दिल्ली- वडोदरा एक्सप्रेसवे तक का मार्ग 12 दिसंबर तक डायवर्ट किया गया है। DND बाईपास से बल्लभगढ़ जाने वाले वाहन चालक सेक्टर-64 रोड का प्रयोग करें। बल्लभगढ़ से DND बाईपास की तरफ जाने वाले वाहन चालक मलेरना रोड का इस्तेमाल करें।
Oct 15, 2024, 13:06 IST
Faridabad News: दिल्ली-NCR (Delhi News) क्षेत्र के वाहन चालकों के लिए दिल्ली-फरीदाबाद एक्सप्रेसवे (Delhi-Faridabad Expressway) के निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक डायवर्जन की सूचना जारी की गई है। फरीदाबाद (Faridabad News) में दिल्ली- वडोदरा एक्सप्रेसवे के वाया बल्लभगढ़-मोहना रोड (Ballabhgarh-Mohna Road) पर टू-लेन एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जिससे यातायात पर असर पड़ा है। ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर विस्तृत एडवाइजरी जारी की है ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो।
दिल्ली-मथुरा रोड (NH-19) से दिल्ली- वडोदरा एक्सप्रेसवे तक का मार्ग 12 दिसंबर तक डायवर्ट किया गया है। DND बाईपास से बल्लभगढ़ जाने वाले वाहन चालक सेक्टर-64 रोड का प्रयोग करें। बल्लभगढ़ से DND बाईपास की तरफ जाने वाले वाहन चालक मलेरना रोड का इस्तेमाल करें।
सुरक्षित यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। ट्रैफिक संबंधित किसी भी जानकारी के लिए 0129-2225999 पर संपर्क कर सकते हैं। डायवर्जन के दौरान सड़क पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुझाए गए मार्गों का पालन करें ताकि असुविधा से बचा जा सके।
दिल्ली-फरीदाबाद एक्सप्रेसवे पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है, जो 12 दिसंबर तक जारी रहेगा। वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर अपनी यात्रा को सुगम बना सकते हैं।