Haryana registry news: हरियाणा में 1 दिसंबर से लागू होंगे नए रेट , 31 मार्च 2025 तक रहेंगे लागू ,प्रारूप तैयार कर सरकार के पास भेजें
राजस्व विभाग ने नए वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित कलेक्टर रेट निर्धारित कर लिए हैं। जिले में कलेक्टर रेट लागू करने के लिए जिला प्रशासन ने सरकार के पास भेज दिए हैं। कलेक्टर रेट 1 दिसंबर से लागू हो जाएंगे, जो 31 मार्च 2025 तक लागू रहेंगे।
रिहायशी व कमर्शियल क्षेत्र में कलेक्टर रेट 10 से लेकर 25 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। प्रस्तावित कलेक्टर रेट पर प्रशासन की मुहर लग जाती है तो लोगों के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी जमीन खरीदनी काफी महंगी होगी। शहरी क्षेत्र में वर्ग गज के अनुसार कलेक्टर रेट जारी किया गया है। हालांकि असलियत रेट बढ़ने के बाद ही सामने आएगी। बढ़े हुए कलेक्टर रेट पर जमीन की रजिस्ट्रियां होने से सरकारी खजाने के भरने के आसार बढ़ जाएंगे। पिछले कई सालों से जिला प्रशासन द्वारा हर साल चाहे वह आवासीय जमीन हो या फिर व्यवसायिक में बढ़ोतरी की जा रही है।
इसके कारण गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों की जमीन खरीदकर मकान या दुकान बनाने में जेब ढीली हो रही है और उनका बजट भी बिगड़ रहा है। अब फिर से कलेक्टर रेट बढ़ने के बाद लोगों को मकान, प्लॉट व जमीन खरीदना मुश्किल हो जाएगा।
बता दें कि जिला प्रशासन ने पिछले साल अक्टूबर में कलेक्टर रेट बढ़ाकर फाइल सरकार के पास भेज दी थी। रेट बढ़ाने के लिए लोगों से आपत्तियां व सुझाव भी मांगे गए थे। जिसके बाद सरकार ने एक जनवरी को लागू करने का फैसला लिया था। लेकिन कलेक्टर रेट लागू नहीं हो पाए थे। फिर एक अप्रैल से लागू किए जाने थे, लेकिन नहीं हो पाए। चुनावों के चलते कई माह से यह प्रक्रिया रुकी हुई थी। अब एक दिसंबर से नए कलेक्टर रेट लागू किए जाएंगे।
बाजारों का तय हुआ प्रारूप कमर्शियल
एरिया पुराने रेट नए रेट
रोड़ी बाजार 140000 154000
सदर बाजार 130000 143000
हिसारिया बाजार 130000 143000
Home
मोहंता मार्केट 130000 143000
गली बोम्बे वाली 130000 143000
गली पीएनबी वाली 120000 132000
भादरा बाजार 88000 96000
नोहरिया बाजार की गलियां 28000 30000
रानियां बाजार 82500 90000
शिव चौक से घंटाघर चौक 80000 88000
आर्य समाज रोड 45000 50000
इंडस्ट्रीयल एरिया 12000 13200
टेलीफोन एक्सचेंज एरिया 70000 77000
नई कपास मंडी 40000 44000
नई मंडी व बूथ 60000 66000
…
एरिया वाइज जमीनों के रेट (प्रति वर्ग गज)
रिहायशी एरिया पुराने नये कॉमर्शियल एरिया पुराने नये
ए ब्लॉक 15000 16500 45000 49500
बी ब्लॉक 15000 16500 45000 49500
+
सी ब्लॉक 15000 16500 45000 49500
डी ब्लॉ 15000 16500 45000 49500
ई ब्लॉक 15000 16500 45000 49500
एफ ब्लॉक 15000 17812 30000 33000
आरएसडी कॉलोनी 18000 19800 30000 33000
गली कांडा वाली 14000 15400 24000 26400
गली मस्जिदवाली 14000 15400 24000 26400
द्वारका पुरी 18000 19800 30000 33000
अग्रसेन कॉलोनी 15000 16500 26000 28600
ईरा ग्रुप सेक्टर-21 12000 13200 30000 33000
गली अरोड़ा सुनारा 18000 20000 35000 38500
गली बेरी वाली 18000 19800 30000 33000
स्टेट बैंक वाली 15000 16500 26000 28600
चोपड़ा वाली गली 18000 20000 28000 31000
गली बोर्डिंग वाली 23000 25300 55000 60500
गांधी कॉलोनी 13000 14300 25000 27500
मोहल्ला जेलग्राउंड 10000 12000 22000 24200
सूरतगढ़िया बाजार 35000 38500 55000 60500
सेक्टर-19 16000 17600 30000 33000
सेक्टर-20 16000 17600 30000 33000