{"vars":{"id": "115716:4831"}}

Haryana news: विधायक रामनिवास सूरज खेड़ा पर लगा दुष्कर्म का आरोप पीड़िता ने बताया कि नौकरी का झांसा देकर 3 साल तक किया दुष्कर्म।

Haryana news: विधायक रामनिवास सूरज खेड़ा पर लगा दुष्कर्म का आरोप पीड़िता ने बताया कि नौकरी का झांसा देकर 3 साल तक किया दुष्कर्म।
 

Haryana news: विधायक सुरजा खेड़ा पर दुष्कर्म के गंभीर आरोप, पीड़ित लड़की ने आरोप लगाते हुए बताया कि विधायक 3 सालों से अलग-अलग जगह पर बुलाकर नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करता था विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है विधायक ने कहा कि यह पूरा मामला निराधार है फसाने के लिए यह चुनावी साजिश रची जा रही है।

नरवाना शहर की एक लड़की को नौकरी लगवाने का झांसा  देकर 3 वर्ष तक दुष्कर्म करने व धमकी देने के आरोप में महिला पुलिस थाना नरवाना विधानसभा क्षेत्र से जजपा विधायक रामनिवास सूरजा खेड़ा सहित 6 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म करने व ब्लैकमेल करने और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।

रामनिवास सूरज खेड़ा जजपा विधायक पद से त्यागपत्र दे चुके हैं अब वह भाजपा में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे। नरवाना शहर की 25 वर्षीय युवती ने महिला पुलिस थाने को दी शिकायत में बताया कि उसका जीजा विधायक रामनिवास सूरज खेड़ा का समर्थन था।

निजी वाहन से बुलाते थे चंडीगढ़। 

वर्ष 2021 में वह अपने जीजा के साथ विधायक के पास नौकरी के लिए गई थी विधायक ने उसे समय आश्वासन दिया था कि वह उसकी नौकरी लगवाएगा। उसके कुछ दिनों के बाद विधायक रामनिवास सूरज खेड़ा ने अपने निजी सहायक को गाड़ी देकर भेज दिया और कहा कि विधायक ने नौकरी की बात करने के लिए उन्हें बुलाया है। 

अश्लील वीडियो भी बनाया बुलाकर।

विधायक उसको एमएलए हॉस्टल में ले गया जहां पर उन्हें नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करते हुए अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद नौकरी के लिए उसको अलग-अलग जगह पर बुलाते थे 3 साल से उसके साथ नौकरी के बहाने दुष्कर्म किया जा रहा था। लड़की ने आरोप लगाया है कि विधायक रामनिवास सूरजा खेड़ा ने उसकी अश्लील फोटो व वीडियो भी बना रखी है और उनको दिखाकर ब्लैकमेल भी करता है।

शिकायत करने पर  जान से मारने की धमकी।

नौकरी नहीं लगने पर जब उसने विरोध किया तो उसको जान से मारने की धमकी  दी गई, जब उसने पुलिस को शिकायत देनी चाही तो विधायक की पत्नी व साले ने भी चुप रहने के लिए उसे धमकी दी उसकी हरकतों से परेशान होकर उसने महिला थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई ।