{"vars":{"id": "115716:4831"}}

Haryana news: हरियाणा से बड़ी खबर भाजपा उम्मीदवार ने लौटाई टिकट।

Haryana news: हरियाणा से बड़ी खबर भाजपा उम्मीदवार ने लौटाई टिकट।
 

Haryana news:हरियाणा से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा में कुरुक्षेत्र की पिहोवा सीट से उम्मीदवार कवलजीत सिंह अजराना ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अजराना को चुनाव प्रचार के दौरान खूब विरोध झेलना पड़ रहा था इसके इलावा पार्टी में भी भारी विरोध हो रहा था।

युवा आयोग के अध्यक्ष व विधानसभा टिकट के प्रबल दावेदार देवेंद्र कादियान ने छोडी पार्टी

गन्नौर में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। युवा आयोग के अध्यक्ष व गन्नौर विधानसभा क्षेत्र से टिकट के प्रबल दावेदार देवेंद्र कादियान ने भाजपा छोड़ने का ऐलान कर दिया है। निर्दलीय ताल ठोकने का भी ऐलान कर दिया है। देवेंद्र कादियान करीब 10 साल से क्षेत्र में सक्रिय राजनीति के रूप में कार्य कर रहे थे। उनको बीजेपी की तरफ से टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। परंतु टिकट न मिलने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है।

युवा कांग्रेस से की थी अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत

देवेंद्र कादियान मन्नत ग्रुप होटल के अध्यक्ष है। उन्होंने अपनी राजनीति की शुरूआत युवा कांग्रेस से की थी। वह राहुल गांधी के बहुत गरीबी रहे हैं। कांग्रेस पार्टी में भी कई पदों पर रह चुके हैं। राष्ट्रीय महासचिव तक उन्हें बनाया गया था। 2019 में भूपेंद्र हुड्डा से नाराजगी के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी। और भाजपा ज्वाइन कर ली थी। तब वह भाजपा में टिकट के प्रबल दावेदार थे । लेकिन भाजपा ने टिकट निर्मल चौधरी को दे दी। पिछली बार भी वह टिकट से वंचित रह गए थे। इस बार भी उन्हें अब आभास होने लग गया था की टिकट नहीं मिलेगा जिससे उन्हें अब निर्णय ले लिया है पार्टी छोड़ने का और निर्दलीय चुनाव लड़ने का।