{"vars":{"id": "115716:4831"}}

हरियाणा में एनएचएम कर्मचारियों के बेनिफिट फ्रिज का आदेश हरियाणा सरकार ने लिया वापस 24 घंटे में बदला फैसला

हरियाणा में एनएचएम कर्मचारियों के बेनिफिट फ्रिज का आदेश हरियाणा सरकार ने लिया वापस 24 घंटे में बदला फैसला
 

हरियाणा में कार्यरत नेशनल हेल्थ मिशन (National health mission) के कर्मचारियों के सेवा नियम लाभ निरस्त नहीं होंगे। सरकार को 24 घंटे में ही अपने फैसले को बदलना पड़ा है। जिससे प्रदेश के करीब 17 हजार (National health mission employee) को राहत मिली है। इसको लेकर बुधवार सुबह कर्मचारियों (karmchari)ने विरोध प्रदर्शन भी किया।
 

जाने क्या है पूरा मामला...

स्वास्थ्य विभाग में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत कार्यरत कर्मचारियों के सेवा नियम को लेकर एनएचएम निदेशक ने सभी सीएमओ को पत्र लिखा था। इसमें इन कर्मियों के सेवा नियमों को फ्रीज करने की जानकारी दी। इस आदेश के बाद कर्मचारियों को ग्रेड पे की बजाय फिक्स वेतन दिया जाना था।

आदेश जारी होने के बाद से एनएचएम कर्मी यूनियन ने बुधवार को सरकार के आदेशों की प्रतियां जलाने का ऐलान कर दिया।