{"vars":{"id": "115716:4831"}}

sirsa news:जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे मिले खराब चालक नहीं थे वर्दी में, 3 स्कूल बस जब्त

जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे मिले खराब चालक नहीं थे वर्दी में, 3 स्कूल बस जब्त
 

ट्रैफिक पुलिस व आरटीए विभाग ने मिलकर शहर में स्कूल बस चैकिंग अभियान चलाया। जगह-जगह नाकेबंदी कर बसें जांची गई। आरटीए व ट्रैफिक पुलिस ने टीमें बनाकर बसों की चैकिंग की। मापदंडों पर खरी नहीं उतरने वाली 12 बसों के चालान काटे गए, जबकि 3 बसों को जब्त किया गया। जिले में स्कूल बसों की हालत खस्ता है। ऐसी बसें ट्रैफिक नियमों की अवहेलना कर सरपट दौड़ रही हैं, जिनमें बच्चों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है। चाइल्ड सेफ्टी नियम को लेकर स्कूल प्रबंधन कितने गंभीर हैं, इसकी पोल शुक्रवार को पुलिस की जांच अभियान में खुल गई। जांच में सामने आया कि स्कूलों की बसों में जीपीएस, फर्स्ट एड बॉक्स ही नहीं थे। जिनमें थे उनकी दवाइयां एक्सपायरी डेट की पाई गई। इसके अलावा फायर इंस्ट्रूमेंट भी बहुत कम बसों में मिले और वो भी खाली। बसों में सीसीटीवी कैमरे भी चालू हालत में नहीं थे। ट्रैफिक पुलिस व आरटीए की टीम ने नियम न पूरे करने वाली बसों के चालान काटे और बसों को इंपाउंड भी किया।

वाहन पॉलिसी के नियम पूरा करने के भी दिए निर्देश

टीम के कर्मचारियों ने निजी स्कूलों की बसों को सुरक्षित वाहन पॉलिसी के नियम पूरे करने के भी निर्देश दिए। बसों में स्पीड गर्वनर, जीपीएस, बस का रंग पीला होना, फायर सेफ्टी यंत्र, चालक-परिचालक का ड्रेस, वाहनों पर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, स्कूल का नाम, ड्राइवर को पांच साल के वाहन चलाने का अनुभव होना व ड्राइवर का मेडिकल फिट होना जरूरी है।

अधिकतर बसों में आग बुझाने के यंत्र मिले खाली, रूट नहीं मिले चस्पा

बसों के निरीक्षण दौरान अधिकतर बसों में आग बुझाने के यंत्र खाली मिले। जबकि कुछेक पर एक्सपायरी डेट भी खत्म थी। आरटीए व ट्रैफिक पुलिस ने चालकों को फटकार लगाई कि ऐसे कैसे हादसा रूकेगा। अगर फिर से फायर इंस्ट्रूमेंट नहीं मिले तो बसों को इंपाउंड किया जाएगा। इसके अलावा बसों पर निर्धारित रूट भी चस्पा नहीं किए गए थे। जबकि कई बसें निर्धारित रूट से अलग चल रही थीं।

स्कूली बसों की चैकिंग का अभियान चलाया गया था। ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी भी साथ थे। 12 बसों के चालान काटे गए, जबकि 3 इंपाउंड की गई है। अभियान निरंतर जारी रहेगा।" - संजय बिश्नोई, आरटीए, सिरसा।