{"vars":{"id": "115716:4831"}}

हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर,भारतीय रेलवे ने तीन  स्पेशल ट्रेनों के संचालन में विस्तार करने का लिया निर्णय।

हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर,भारतीय रेलवे ने तीन  स्पेशल ट्रेनों के संचालन में विस्तार करने का लिया निर्णय।
 

हरियाणा के रेलवे यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है भारतीय रेलवे ने अधिक भीड़ भाड़ को देखते हुए तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन में विस्तार करने का फैसला लिया है जिसका लाभ श्री तिरुपति बालाजी और पुणे सहित कई अन्य जगह पर जाने वाले यात्रियों को मिलेगा।


ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार।

भारतीय रेलवे के अधिकारी ने कहा है की ट्रेन नंबर 04715 /04716 बीकानेर- शिरडी -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से 7 से 14 दिसंबर तक साई नगर शिरडी से 8 से 15 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है वही ट्रेन नंबर 04717/ 0471 8 हिसार- तिरुपति -हिसार साप्ताहिक रेलवे रेल सेवा हिसार से 7 से 14 दिसंबर तक एवं तिरुपति से 9 से 16 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है।

ट्रेन नंबर 0 4723/ 04724 हिसार हडंपसर- पुणे- हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक एवं हडपसर से दो दिसंबर से सुबह दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है।