{"vars":{"id": "115716:4831"}}

जो गरीब का साथ देता है भगवान हमेशा उसके साथ रहते हैं : रुद्राक्ष मिड्ढा

जो गरीब का साथ देता है भगवान हमेशा उसके साथ रहते हैं : रुद्राक्ष मिड्ढा
 
युवा भाजपा नेता व डिप्टी स्पीकर प्रतिनिधि रुद्राक्ष मिड्ढा ने जयंती देवी मंदिर के पास अपना रोटी रथ पर आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब बच्चों के बीच जाकर अपना जन्मदिन अनूठे तरीके से मनाया। रुद्राक्ष मिड्ढा बच्चों के बीच अपनी इस खुशी को बांटने के लिए पहुंचे थे और बच्चों के साथ केक काटकर व अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर रुद्राक्ष मिड्ढा ने कहा कि मेरा सोभाग्य है कि आज श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वर्ष शुभ अवसर भी है और आज के दिन मेरा जन्मदिन है। रुद्राक्ष मिड्ढा ने कहा कि अपने दादा स्वर्गीय ब्रह्मलीन हरिचंद मिड्ढा व पिता डॉ. कृष्ण मिड्ढा के पद्मचिन्ह पर चलते हुए उन्होंने गरीब बच्चों व परिवारों के साथ अपना जन्मदिन मनाया है। रुद्राक्ष ने कहा कि अपनी खुशी को गरीबों और जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर बांटने से जो आत्मीय संतुष्टी का सुखद आभास होता है, वह कहीं नहीं मिल पाता है। हम अपने परिवार के साथ हर पल खुशियां दोगुनी करते हैं, लेकिन एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यदि हम अपनी खुशियों के इन पलों को अपने आस-पास जरूरतमंद, असहाय और गरीबों के बीच मिलकर बांटने का काम करते तो समाज से भेदभाव और ऊंच नीच की मानव विरोधी कुरीति को मिटाया जा सकता है। इस अवसर पर उनके साथ करण डंग, सन्नी मग्गू, प्रदीप चौहान, ध्यानु मिड्ढा, कन्नू भाटी, रोहित, महिपाल कौशिक, साहिल ढूल, काला भाटी, मुकेश राठौड़ मौजूद रहे।