{"vars":{"id": "115716:4831"}}

schools closed:23 तक घने कोहरे का अलर्ट 13 जिलों में 12वीं तक स्कूल बंद

23 तक घने कोहरे का अलर्ट 13 जिलों में 12वीं तक स्कूल बंद
 

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) समेत समूचे उत्तर भारत का मंगलवार को भी जहरीले स्मॉग के आगोश में दम घुटता रहा। शांत हवाओं और गिरते तापमान ने स्थिति को और जटिल बना दिया। घने कोहरे की मोटी चादर हरियाणा से लेकर राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मुंबई तक छाई रही। इससे दृश्यता कम हुई और विमानों और ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा।

मौसम विभाग ने हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। कोहरे व स्मॉग को देखते हुए हरियाणा के 13 जिलों में 12वीं तक स्कूल अगले आदेशों तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। स्कूलों में अब ऑनलाइन पढ़ाई होगी। इन जिलों में रोहतक, रेवाड़ी, जींद, महेंद्रगढ़, सोनीपत, झज्जर, पानीपत, फरीदाबाद, नूंह, गुरुग्राम, पलवल, भिवानी व चरखी दादरी शामिल हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 488 दर्ज किया गया। हालांकि, दिन निकलने के साथ हल्की हवा चलने से कुछ साफ हुए मौसम के चलते एक्यूआई में कुछ सुधार हुआ और शाम चार बजे औसत एक्यूआई 460 दर्ज किया गया, जो अति गंभीर श्रेणी है। एनसीआर में शामिल हरियाणा के दो शहरों गुरुग्राम में यह 402 व बल्लभगढ़ में 400 रहा। 9 शहरों का एक्यूआई 300 से 400 व 9 का 200 से 300 के बीच छा। 11 सिगरेट तक का धुंआ खींच रहे हरियाणा के लोग 
प्रदेश में प्रदूषण से स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। लोगों के साथ पेड़-पौधों और जानवरों के स्वास्थ्य पर प्रदूषण का सीधा असर पड़ रहा है। गंभीर प्रदूषण के चलते अलग-अलग जिलों में हरियाणवी साढ़े तीन से 11 सिगरेट के बराबर धुआं ले रहे हैं।

पीजीआई सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रो. रविंद्र खैवाल के मुताबिक 24 घंटे में 22.5 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब से एक सिगरेट का धुआं मानक है। इस मानक के आधार पर सामने आ रहा है कि हरियाणा में कई जिलों में लोग 10- 10 सिगरेट तक धुआं ले रहे हैं। हालांकि, प्रदूषण के मुकाबले तंबाकू वाले सिगरेट का धुआं ज्यादा खतरनाक होता है, क्योंकि उस सिगरेट में कई अति हानिकारक केमिकल मिले होते हैं।