{"vars":{"id": "115716:4831"}}

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने क्लस्टर  स्तरीय  कबड्डी खेल में जीता कांस्य पदक

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने क्लस्टर  स्तरीय  कबड्डी खेल में जीता कांस्य पदक
 

जींद में पुलिस लाइंस स्थित डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल, जींद के विद्यार्थियों ने सी बी एस ई क्लस्टर स्तरीय खेलों में   तृतीय स्थान प्राप्त कर  विद्यालय व जींद जिले का नाम रोशन किया। सीबीएसई द्वारा इन खेलों का आयोजन 3 सितंबर से 6 सितंबर तक पानीपत के डी आर इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। इन खेलों में लगभग 42 टीमों ने  भाग लिया जिसके अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल ,  जींद की  टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने  विद्यालय का नाम रोशन किया | प्रधानाचार्या  रजनी यादव ने सभी विजेता खिलाड़ियों को उनकी जीत पर शाबाशी देते  हुए आगामी  प्रतियोगिताओं में और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया  व साथ ही  उज्ज्वल  भविष्य की कामना की | उन्होंने विद्यार्थियों के  उचित मार्गदर्शन और निरंतर अभ्यास करवाने हेतु खेल शिक्षक अमन और खिलाड़ियों के कुशल प्रदर्शन की सराहना की ।

15 सितंबर को आयोजित होगा बांगर कबड्डी कप


उचाना में 40 फूटा रोड स्थित बाबा प्रेमनाथ खेल अकेदमी उचाना में खेल कमेटी की मीटिंग हुई। मीटिंग में दूसरे बांगर कबड्डी कप के आयोजन का फैसला लिया गया। लडक़ों की कबड्डी प्रतियोगिता में उचाना हलके के 66 गांव की टीमों के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे।  40 किलोग्राम, 50 किलोग्राम वर्ग की ये प्रतियोगिता आयोजित होगी। 15 सितंबर को एक दिवसीय बांगर कप का आयोजन किया जाएगा। विजेता दोनों वर्गों में विजेता को 5100-5100 रुपए, द्वितीय को 3100-3100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। तीसरे, चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर संदीप कापड़ो, हिमांंशु छात्तर, सत्येंद्र बूरा, महेंद्र सिंह, कृष्ण, कपूर सिंह, सुरेंद्र, महाबीर, जयभगवान करसिंधु, सुरेश बूरा मौजूद रहे।