{"vars":{"id": "115716:4831"}}

सिरसा जिले के खेड़ी गांव में चला पीला पंजा, रोड का निर्माण कार्य हुआ शुरू 

सिरसा जिले के खेड़ी गांव में चला पीला पंजा, रोड का निर्माण कार्य हुआ शुरू 
 

हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले की राजस्थान सीमा से लगते खेड़ी गांव में आज खेड़ी से लेकर राजस्थान सीमा की तरफ जाने वाले रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। आपको बता दें कि खेड़ी गांव की फिरनी से बीड़ की तरफ जाने वाले रोड पर काफी दिनों से निर्माण न होने के चलते बुरी तरह से टूट चुका था। यह गली गांव की मेंन गलियों में से एक है और सर्दियों में इस गली में पानी भरने की वजह से गांव वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। जिस कारण से पिछले काफी समय से खेड़ी गांव के ग्रामवासी सरपंच से इस गली के निर्माण हेतु मांग कर रहे थे। आपको बता दें कि यह रोड पीडब्ल्यूडी के तहत आता है। प्रशासन ने गांव से बाहर लगभग 3 किलोमीटर की सड़क को नया बना दिया है जबकि गांव में आज इस गली का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

कई घरों की चौकियों पर चला पीला पंजा 

प्रशासन ने आज जब इस गली का निर्माण कार्य शुरू किया तो सड़क के दायरे में आने वाले कई घरों की चौकियों पर पीला पंजा चलाकर उन्हें समतल कर दिया गया। आपको बता दे की प्रशासन द्वारा यह सड़क 18 फुट चौड़ी बनाई जा रही है। इस सड़क के निर्माण के दौरान कुछ घरों के सामने बैठक हेतु चौकियां बनी हुई थी जो सड़क के दायरे में आ रही थी। इन चौकियों को प्रशासन द्वारा पीला पंजा चलकर समतल कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान किसी भी व्यक्ति के घर को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

सड़क निर्माण शुरू होने पर ग्रामवासी दिखे खुश 

सिरसा जिले के खेड़ी गांव में आज शुरू हुए फिरनी की सड़क के निर्माण कार्य पर ग्रामवासी खुश नजर आए। मौके पर मौजूद सरपंच सुरेश पूनिया ने बताया कि इस सड़क पर सबसे ज्यादा वाहनों और ऊंटगाड़ी का आवागमन रहता है और यह सड़क सर्दी के मौसम में पैदल चलने के लायक भी नहीं रहती। जिस कारण से इस सड़क को नया बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी गांव में कई जगह गलियों का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि गांव का विकास ही मेरे लिए सर्वोपरि है। ग्राम पंचायत की तरफ से समस्त गांव में पौधारोपण का कार्य भी चल रहा है।