{"vars":{"id": "115716:4831"}}

कांग्रेस ने ठेकेदारी खत्म की, भाजपा तो खुद ठेकेदार ही बन गईः हुड्डा

कांग्रेस ने ठेकेदारी खत्म की, भाजपा तो खुद ठेकेदार ही बन गईः हुड्डा
 

पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने नौकरियों में ठेकेदारी खत्म की थी, लेकिन भाजपा सरकार तो खुद ठेकेदार बन गई। कौशल रोजगार निगम में भाजपा ने बिना आरक्षण, बिना मेरिट, बिना पेंशन और मामूली तनख्वाह पर युवाओं को भर्ती कर उनका शोषण किया। हुड्डा ने कहा कि भाजपा किसानों को एमएसपी से वंचित रखना चाहती है। सरकार धान की खरीद शुरू नहीं कर रही। वहीं, राज्यसभा के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा ये नहीं बता रही कि उसने 10 साल में क्या किया है, क्योंकि उसका दामन किसानों के खून से रंगा है। बेरोजगारी व महंगाई चरम पर है।

भाजपा विपक्ष पर एजेंसियों से दबाव बना रहीः सैलजा

सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा की रैली में हुड्डा गुट के नेता नजर नहीं आए। सैलजा ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश व देश में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया, जबकि द्वेषपूर्ण राजनीति के चलते विपक्षी लोगों को ईडी व दूसरी एजेंसियों के दबाव में प्रताड़ित किया गया।