जुलाना के अटल पार्क की हालत खस्ता, निकल रहे सांप, कस्बे के लोगों ने पार्क जाना किया बंद
जुलाना कस्बे के अटल पार्क की हालत खस्ता बनी हुई है। पार्क में बड़ी बड़ी घास और कंटीली झाडियां उगी हुई हैं जिनमें से कई बार सांप इत्यादी जहरीले जीव निकल रहे हैं।
नगर पालिका प्रशासन नहीं कर रहा पार्क की देखभाल
कस्बे के वार्ड 5 निवासी दलबीर, जयबीर, रामकुमार, अजय, सतपाल आदि ने बताया कि पार्क पर सरकार ने करोड़ों रुपए तो खर्च कर दिए लेकिन नगरपालिका प्रशासन कोई भी संभाल नही कर रहा है। लोग पार्क में अच्छे स्वास्थ्य के लिए आते हैं लेकिन घास बढ़ने से पार्क में जहरीले जीव निकल रहे हैं कई बार इसकी शिकायत नपा के अधिकारियों से भी की गई लेकिन उन्हें कोरा आस्वासन ही हाथ लगा। पार्क की हालत को देखकर लोगों ने पार्क आना छोड़ दिया है। कस्बे के लोगों की मांग है कि पार्क की सफाई पर ध्यान दिया जाए ताकि उन्हें हो रही परेशानी से निजात मिल सके।
पार्क में सफाई के लिए कर्मचारी लगाए गए हैं घास की कटाई का काम चल रहा है। एक दो दिन में काम पूरा हो जाएगा। कस्बे के लोगों को कोई परेशानी नही होगी। अशोक कुमार, नपा सचिव,जुलाना।