{"vars":{"id": "115716:4831"}}

छोटू राम किसान महाविद्यालय में विद्यार्थियों को दिलाई नशा नहीं करने की शपथ

छोटू राम किसान महाविद्यालय में विद्यार्थियों को दिलाई नशा नहीं करने की शपथ
 

जींद स्थित छोटू राम किसान महाविद्यालय में नशा मुक्ति सेल व लीगल लिटरेसी सेल के तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जींद के सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों को फिल्म के माध्यम से नशे के कारण स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव दिखाए गए।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कुलबीर सिंह रेढू ने विद्यार्थियों को कहा कि हमें किसी भी प्रकार के नशे जैसी गलत आदत से न केवल स्वयं को बचा कर रखना है बल्कि इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करना है। नशा मुक्ति सेल के इंचार्ज डॉ. जगबीर सिंह ने भी बच्चों को नशा न करने की शपथ दिलाई।

इस आभियान में मेडिटेशन के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टॉफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने भविष्य में नशा न करने के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।