{"vars":{"id": "115716:4831"}}

राजकीय स्कूल नाथूसरी चौपटा में खंड स्तरीय कल्चरल फेस्ट-2024 का आयोजन,कलां की छात्राएं ओवर ऑल चैंपियन

राजकीय स्कूल नाथूसरी चौपटा में खंड स्तरीय कल्चरल फेस्ट-2024 का आयोजन,कलां की छात्राएं ओवर ऑल चैंपियन
 

राजकीय मॉडल सांस्कृतिक स्कूल नाथूसरी चौपटा में खंड स्तरीय कल्चरल फेस्ट-2024 का आयोजन हुआ जिसमें खंड के लगभग सभी विद्यालयों के 350 छात्र-छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र गोदारा रहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में संस्कृति को बचाना बहुत आवश्यक है।

कला के माध्यम से हम अपनी विरासत को बचा सकते हैं, जो चीज हमें विरासत में मिली है हमें उसको बचा कर रखना है, ताकि आने वाले समय में हम अपनी विरासत को बचा सके। प्राचार्य आतुल्य जोशी, उमेद ढाका, रामेश्वर दास भादू, सुरेश पूनिया, राजेश लाखलान, मूलचंद, ओमप्रकाश, कुलदीप दलाल विभिन्न ग्रुप के इंचार्ज रहे। कार्यक्रम प्रभारी सतवीर सिंह ढिढारिया ने कहा कि भविष्य के लिए कला को बचा कर रखना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बच्चों ने विभिन्न प्रकार की 10 प्रतियोगिताओं जिसमें ग्रुप डांस, रागनी, स्किट, एकल नृत्य, एकल गायन आदि में भाग लिया, जिसमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कला की छात्राएं 9 से 12 फोक डांस प्रथम, सोलो डांस प्रथम, रागनी प्रथम तथा 5 से 8 में फोक ग्रुप डांस, फोक डांस सोलो, रागिनी सोलो, म्यूजिक सोलो में प्रथम स्थान पर रहा।

द्वितीय स्थान पर 9 से 12 में फोक डांस मॉडल संस्कृत स्कूल नाथूसरी चोपटा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढुकड़ा फोक डांस में फोक, रागिनी, स्किट में राम्पुरा ढिल्लों, इसी प्रकार 5 से 8 में फोक डांस और डांस सोलो म्यूजिक सोलो, रागिनी सोलो, स्किट ग्रुप में रामपुरा ढिल्लो, फोक डांस सोलो में गिगोरानी तृतीय स्थान पर रहा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में ढुकड़ा, नाथूसरी चौपटा, शेरपुरा, चाडीवाल तथा हंजीरा के विद्यालयों - का बेहतरीन प्रदर्शन रहा।

निर्णायक मंडल में जनक राज शर्मा, सुधीर डीपीई, पूजा, मंजू बाला, सुमेस्ता, योगिता सुलक्षणा न आदि ने निर्णायक मंडल में अपनी भूमिका निभाई। इसी प्रकार मंच न संचालक के रूप में विक्रम, अशोक, सतवीर सिंह, राधिका का न बेहतरीन योगदान रह्य। सफल आयोजन पर खंड शिक्षा अधिकारी मैं रामचंद्र गोदाय ने सभी को न शुभकामनाएं दी और हरियाणा की 5 संस्कृति को बनाए रखने का आह्वान किया।