{"vars":{"id": "115716:4831"}}

बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी, जाने क्या लिखा था मैसेज में

बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी, जाने क्या लिखा था मैसेज में
 

हरियाणा के रेसलर बजरंग पूनिया को कांग्रेस में शामिल होते ही जान से मारने की धमकी मिली, यह धमकी बजरंग पूनिया को व्हाट्सएप के जरिए दी गई है। व्हाट्सएप पर उन्हें विदेशी नंबर से मैसेज आया है जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है कांग्रेस ने बजरंग पूनिया को ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन बनाया है।

बजरंग पूनिया को भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज में लिखा गया है कि बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए यह अच्छा नहीं होगा यह हमारा आखिरी संदेश है। यह हम चुनाव से पहले आपको दिखा देंगे हम क्या चीज हैं जहां शिकायत करनी है कर लो यह हमारी पहली और लास्ट चेतावनी है। सोनीपत के बहालगढ़ थाना में बजरंग पूनिया ने शिकायत दर्ज करवा दी है पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। 

कौन है बजरंग पूनिया। 

बजरंग पुनिया का जन्म 26 फरवरी 1994 झज्जर हरियाणा में हुआ। 

माता  का नाम ओम प्यारी और पिता का नाम बलवान सिंह है।

पत्नी का नाम संगीता फोगाट है। 

शिक्षा ग्रेजुएशन तक की है। 

विश्व कुश्ती चैंपियन में तीन पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय पहलवान 

ओलंपिक में ब्रॉन्ज और कॉमनवेल्थ गेम्स में दो गोल्ड एक सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।

2015 में अर्जुन अवार्ड तथा 2019 में पद्म श्री और मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड मिल चुका है। 

2023 में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन किया। 

मैं 2024 में एंटी डोपिंग एजेंसी ने सैंपल ने देने पर सस्पेंड कर दिया था। 


कांग्रेस जॉइन कर कहा था, राजनीति में मेहनत करेंगे बजरंग ने कहा कि आज कहा जा रहा है कि हमारा मकसद सिर्फ राजनीति करना था। हमने उन्हें (बीजेपी) लेटर भेजा था। जो अत्याचार बेटियों के साथ हुआ था, कांग्रेस पार्टी हमारे साथ खड़ी रही। हमने जितनी मेहनत कुश्ती, किसान आंदोलन, अपने आंदोलन में की, उतनी ही मेहनत यहां भी करेंगे। विनेश के साथ ओलिंपिक में जो हुआ, पूरा देश दुखी था, हालांकि कुछ लोग खुशी मना रहे थे। ये गलत था। जैसा की विनेश ने कहा कि हम सभी देश की बेटियों के साथ हैं।