{"vars":{"id": "115716:4831"}}

जींद में कृभको के फील्ड आफिसर रहे अश्वनी बने क्षेत्रीय प्रबंधक

जींद में कृभको के फील्ड आफिसर रहे अश्वनी बने क्षेत्रीय प्रबंधक
 
कृभको के जींद में फील्ड आफिसर रहे अश्वनी बलोदा क्षेत्रीय प्रबंधक हिसार बने हैं। अब उनके पास हिसार, जींद, झज्जर, भिवानी, रोहतक, दादरी, फतेहाबाद, सिरसा की जिम्मेदारी रहेगी। अश्वनी बलोदा ने कहा कि किसानों को अच्छी गुणवत्ता के उत्पाद समय पर मिले ये उनकी प्राथमिकता रहेगी। डीलर्स और पैक्स संचालकों को भी किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। कृभको में 13 साल पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम किया। इस दौरान पंजाब व जींद में काम किया। उनके काम को देखते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर पदोन्नति दी गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक हिसार का कार्यभार संभालने पर अश्वनी को खाद व डीलर्स और पैक्स संचालकों ने बधाई दी।