{"vars":{"id": "115716:4831"}}

जींद में हुआ दर्दनाक हादसा, 11 केवी बिजली लाइन पर काम करते हुए एएलएम की दर्दनाक मौ'त 

 

जींद के गांव मनोहरपुर में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक कर्मचारी की मौ'त हो गई। 11 केवी बिजली लाइन पर कार्य करते समय करंट लगने से कौशल रोजगार निगम के तहत लगे एएलएम की मौ'त हो गई। सदर थाना पुलिस ने मृ'तक के भाई की शिकायत पर बिजली विभाग के जेई के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस जल्द ही मामले में जेई से पूछताछ करेगी।

कोशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत था मृतक

भटनागर कालोनी निवासी जयपाल बिजली बोर्ड में कौशल रोजगार के तहत एएलएम के पद पर गांव मनोहरपुर में तैनात था। गांव की 11केवी बिजली लाइन में खराबी के चलते वह उस पर काम कर रहा था। उसी दौरान जयपाल को जोरदार बिजली का करंट लगा, जिसमें वह बेसुध होकर गिर गया। जिसे सहयोगी कर्मियों द्वारा नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के दौरान जयपाल की मौ'त हो गई। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस तथा मृ'तक के परिजन मौके पर पहुंचे। मृ'तक के भाई प्रमोद की शिकायत पर जेई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

जेई की लापरवाही के कारण गई जा'न

मृ'तक के भाई ने आरोप लगाया कि विभाग के जेई रमेश ने उसके भाई जयपाल को बिजली लाइन पर काम करने के लिए बोला था। जिसके लिए ना तो परमिट लिया और ना ही बिजली लाइन को पीछे से बंद किया गया। जेई रमेश की लापरवाही के करण उसके भाई की मौ'त हुई है। सदर थाना पुलिस ने मृ'तक के भाई प्रमोद की शिकायत पर जेई रमेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सदर थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मृ'तक के भाई ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। फिलहाल विभाग के जेई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।