कोलकाता में घटना के बाद विभाग अलर्ट पर यौन उत्पीड़न मामलों के लिए बनाई कमेटी।
कोलकाता में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। यौन उत्पीड़न संबंधी मामलों की सुनवाई के लिए उप- चिकित्सा अधिकारी की अगुवाई में 6 सदस्यीय कमेटी गठित की है। जिसमें उप-चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना अग्रवाल को चेयरमैन बनाया गया है जबकि वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके दहिया, सीडीपीओ सुदेश, नर्सिंग ऑफिसर प्रवीण कुमारी, एडवोकेट विक्रम यादव व लायन
क्लब से प्रेमलता गोयल को बतौर सदस्य शामिल किया है।
सीनियर चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके दहिया ने बताया कि विभिन्न प्राइवेट व सरकारीसंस्थानों जिनमें 20 से ज्यादा स्टाफ कार्यरत हैं वहां ऐसी कमेटियां बनाए जाने के प्रावधान हैं। ताकि छात्राएं और महिला स्टाफ खुद को सुरक्षित महसूस
करें। छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न जैसी घटनाएं न हों।
यौन उत्पीड़न के खिलाफ गठित कमेटी शिकायतों के विवरण संबंधी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजेगी। इस कमेटी में महिला चिकित्सक, एडवोकेट, नर्सिंग ऑफिसर व एक एनजीओ की पदाधिकारी को भी शामिल किया है। हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग में ऐसी कोई शिकायत सामने नहीं आई हैं। उन्होंने बताया कि कमेटी को यौन उत्पीड़न संबंधी कोई भी शिकायत मिलती है तो उस मामले में दोषी के विरूद्ध कड़ा संज्ञान लिया जाएगा।