{"vars":{"id": "115716:4831"}}

जींद में भाजपा सांसद कंगना के किसानों के प्रति दिए बयान पर बिफरे आप कार्यकर्ता, अंबेडकर चौक पर प्रदर्शन किया

जींद में भाजपा सांसद कंगना के किसानों के प्रति दिए बयान पर बिफरे आप कार्यकर्ता, अंबेडकर चौक पर प्रदर्शन किया
 

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष वजीर सिंह ढांडा के नेतृत्व में किसानों के खिलाफ बयान देने पर बीजेपी सांसद कंगना राणावत के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांग की कि सांसद कंगना राणावत के खिलाफ कार्रवाई की आए और वो हरियाणा में आकर किसानों से माफी मांगे। 


आप पार्टी किसानों के साथ गलत बयानबाजी बर्दाश्त नहीं करेगी।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वजीर ढांडा ने कहा कि कंगना राणावत पहले भी किसानों पर गलत बयानबाजी करती रही हैं। बीजेपी ने हमेश किसानों का अपमान किया है। अब फिर कंगना राणावत ने किसानों के खिलाफ  जहर उगला है। ये बीजेपी की मानसिकता रही है कि बीजेपी में किसानों को गालियां देने वालों को पदों से नवाजा जाता है।

 बीजेपी किसानों से नफरत करती है। बीजेपी के नेता लगातार किसानों को आतंकवादी और खालीस्तानी कह रहे हैं और न जाने क्या क्या गालियां बीजेपी के नेताओं ने किसानों की दी। उन्होंने कहा कि कंगना राणावत कहती हैं कि किसानों के आंदोलन में बुजुर्ग महिला किराये पर आई हंै। बीजेपी सांसद कंगना ने एक बार फिर कहा कि किसान हिंदुस्तान को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं। किसानों ने दुष्कर्म किया और ये किसान नहीं अमेरीका और चीन के एजेंट हैं। जो बेहद शर्मनाक बयान है। वजीर ढांडा ने कहा कि ये कंगना राणावत नहीं बीजेपी की मानसिकता बोल रही है। 

बीजेपी के जितने लोगों ने किसानों को गालियां दी हैं, बीजेपी ने उनको उतने ही बड़े-बड़े पदों पर बैठाया है। उन्होंने कहा कि ये देश के लिए बड़े दुख की बात है कि सत्ता में बैठी बीजेपी देश के अन्नदाता को परेशान करती है और उससे नफरत करती है। बीजेपी देश के उन किसानों से नफरत करती है जो देश का पेट पालने का काम करते हैं। अब यही किसान हरियाणा में आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेंगे। 

इस  रोष प्रदर्शन में पवन फौजी, सुनील, वीरेंद्र आर्य, सुभाष कौशिक, मनजीत, रघुवीर, लाभ सिंह सिद्धू, सुनील चहल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।