{"vars":{"id": "115716:4831"}}

Sirsa news: हरियाणा रोडवेज में यात्रियों से किराया वसूलकर टिकट न देने के मामले में परिचालक को उड़न दस्ता टीम ने राशि सहित दबोचा।

हरियाणा रोडवेज में यात्रियों से किराया वसूलकर टिकट न देने के मामले में परिचालक को उड़न दस्ता टीम ने राशि सहित दबोचा।
 

haryana news:यात्रियों से किराया वसूलकर टिकट जारी ने करने के मामले में सिरसा डिपो का एक परिचालक और उड़न दस्ता टीम के हत्थे चढा। फतेहाबाद उड़न दस्ता टीम ने 360 रुपए गबन राशि करने वाले परिचालक को राशि सहित दबोच है। आज आगामी कार्रवाई हेतु रिपोर्ट सिरसा जीएम के पास प्रस्तुत की जाएगी। सिआइ राकेश के नेतृत्व में फतेहाबाद उड़न दस्ता टीम इंस्पेक्टर जगत सिंह ए एस आई सुरेंद्र कुमार व एस आई रामदास के साथ बेस चेकिंग करते हुए राजस्थान नागौर के गांव खरनाल पहुंचे जहां सिरसा से जोधपुर जाने वाली बस को रोककर चेकिंग की गई।

जिसमें 10 सवारियों से किराया वसूल टिकट नहीं दिए थे, जैसा कि यात्रियों ने जानकारी दी। बस परिचालक रविंद्र पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

निरीक्षण दौरान किराये के 360 रुपये परिचालक के बैग में बरामद हुए। एसआई ने बताया कि गबन की रिपोर्ट आज जीएम को सौंपी जाएगी। गौरतलब है कि लंबे रूट के परिचालकों के ऐसे कारनामें आए दिन आए आ रहे हैं। बीते दिवस पोखरण से लौट रही बस में चूरापोस्त पुलिस ने बरामद किया था। जिसमें बस चालक पर नशा तस्करी के आरोप लगे हैं। अब विभागीय उन पर विभागीय गाज गिरना संभावित है।