{"vars":{"id": "115716:4831"}}

3 दिन पहले विधायक ने नंबर किया था जारी, लोगों की पहुंची शिकायतें,पेयजल की 180 समस्याओं की सूची लेकर पब्लिक हेल्थ एसई के पास पहुंचे विधायक

3 दिन पहले विधायक ने नंबर किया था जारी, लोगों की पहुंची शिकायतें,पेयजल की 180 समस्याओं की सूची लेकर पब्लिक हेल्थ एसई के पास पहुंचे विधायक
 

SIRSA शहर में पेयजल की समस्याओं को लेकर विधायक गोकुल सेतिया गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने लोगों की जनसमस्याएं सुननी भी शुरू कर दी हैं। पेयजल की समस्याओं को लेकर विधायक ने तीन दिन पहले नंबर जारी किया था। जिस पर लोगों ने 180 शिकायतें दर्ज करवाई हैं। किसी ने गंदा पानी आने की शिकायत दी तो किसी ने कहा कि कई सालों से कॉलोनियों में पीने का पानी नहीं पहुंच रहा। मजबूरन उन्हें अन्य कॉलोनियों से लाना पड़ रहा है।

ऐसे में विधायक ने शुक्रवार को शिकायतों की लिस्ट तैयार कर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को सौंपी है। साथ ही विभाग में एसडीओ के खाली पड़े पदों को भी भरने के लिए सरकार से आग्रह करने के लिए कहा है। विधायक बनते ही गोकुल सेतिया एक्शन मोड में नजर आने लग गए हैं। गुरुवार को एक
व्यक्ति विधायक के पास इंतकाल चढ़वाने के मामले में पटवारी ने 10 हजार रुपए लेने की शिकायत की थी। जिस पर विधायक ने तुरंत संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को फोन मिलाया था। पेयजल की समस्याओं को लेकर जारी किए गए नंबर 8295042301 पर 180 शिकायतें लोगों ने दर्ज करवाई हैं। विधायक ने सभी शिकायतों को एस्यिा वाइज पूरी लिस्ट तैयार की है। जिन्हें पब्लिक हेल्थ विभाग के एसई को सौंपी है। साथ ही कई कॉलोनियों में नए ट्यूबवेल लगाने के लिए भी एसई को कहा है।

इंतकाल चढ़वाने के नाम पर रुपये लेने का मामला आया था सामने

विधायक गोकुल सेतिया के पास इंतकाल चढ़वाने के नाम पर पटवारी द्वारा 10 हजार रुपए लेने के मामले की शिकायत लेकर अशोक कुमार पहुंचे। जिस पर विधायक ने तुरंत तहसीलदार को फोन मिलाया और कहा कि अशोक कुमार ने इंतकाल चढ़वाना है। पटवारी ने इनसे 10 हजार रुपए लिए हैं। चार महीने हो गए हैं। इनको बोल दो बंदे बन जाओ, जो कर लिया पहले कर लिया। अब ये चीजें बर्दाश्त नहीं होंगी। सरकार बेशक कांग्रेस की नहीं है। जो इस तरह का काम करेगा मैं विधानसभा में उसका जुलूस निकालूंगा। पटवारी को समझा देना। वे खुद विजीलेंस में चेकिंग करवाएंगे और जांच करेंगे कि कौन किस प्रकार से काम कर रहा है।