{"vars":{"id": "115716:4831"}}

Sbi bank: एसबीआई बैंक ने कर दी खाताधारकों की मौज,अब घर बैठे कर सकते केवाईसी 

 SBI Bank has done KYC for account holders, now they can do KYC sitting at home
 
 SBI Bank yono:एसबीआई बैंक एचडीएफसी बैंक के बाद देश का दूसरा  सबसे बड़ा बैंक है। एसबीआई बैंक ने ग्राहकों के खाते की केवाईसी करने की प्रोसेस को आसान कर दिया है जब ही हम  बैंक में जाते है तो आपको लंबी लाइन खड़ा होकर अपना काम करवाना पड़ता है। जिस का  छुटकारा पाने के बैंक ने एक खास सुविधा शुरू की है जिसमे ग्राहक घर बैठे अपने खाते की केवाईसी कर सकते है।

एसबीआई बैंक केवाईसी को लेकर अपने ग्राहकों को बहुत अच्छी सर्विस दे  रहा है बैंक का मुख्य लक्ष्य अपने सभी ग्राहकों की केवाईसी अपडेट करवाना है। यदि आप भी एसबीआई बैंक के ग्राहक ने तो आपके लिए यह खबर बहुत अच्छी है । आरबीआई द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को केवाईसी अपडेट करवाने के लिए नियम को आसान कर रहा है ।

एसबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को बैंक खाते की केवाईसी करवाने की प्रोसेस को आसान बना दिया है बैंक ने अब ऑनलाइन सर्विस के माध्यम से घर बैठे केवाईसी कर सकते है।

केवाईसी अपडेट प्रोसेस 


एसबीआई बैंक खाते की केवाईसी अपडेट करवाने के लिए सबसे पहले ग्राहक को एसबीआई बैंक की शाखा में जाना होगा। बैंक कर्मचारी से मिलकर अपने आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,फोटो देकर अपने केवाईसी अपडेट करवा सकते है। इसके अलावा रजिस्टर्ड मेल आईडी से कागजात मेल करके केवाईसी को पूरा किया जा सकता है।

Yono ऐप्स के माध्यम से केवाईसी

एसबीआई बैंक का डिजिटल प्लेटफार्म एसबीआई योनो ऐप्स बहुत अच्छा विकल्प है। जिसका इस्तेमाल करके ग्राहक घर बैठे अपने बैंक खाते की केवाईसी कर सकते है। Yono ऐप्स एसबीआई बैंक का डाउनलोड करना होगा। उसके बाद yono ऐप्स को लॉगिन करना होगा फिर बाई ओर सर्विस रिक्वेस्ट पर जाना होगा। अपडेट केवाईसी पर क्लिक करके केवाईसी की प्रोसेस को शुरू सकते है। इसके बाद जो जानकारी मांगी उनको पूरा भरकर otp को दर्ज करके अपनी केवाईसी की प्रोसेस को पूरा कर सकते है ।