{"vars":{"id": "115716:4831"}}

सेविंग खाताधारक भी कर सकते है मोटी कमाई ,इन 4 तरीको से मिलेगा बढ़िया रिटर्न

सेविंग खाताधारक भी कर सकते है मोटी कमाई ,इन 4 तरीको से मिलेगा बढ़िया रिटर्न
 

Saving khata: सेविंग खाताधारक अपने सेविंग खाते से मोटी कमाई कर सकते है आजकल हर व्यक्ति का सेविंग किसी न किसी बैंक में जरूर मिलता है सेविंग खाते पर फिक्स्ड डिपॉजिट ,आरडी , एसआईपी से खाताधारक अपनी आमदनी को ज्यादा कर सकते है। इसके खाताधारक को एफडी सेविंग खाते से लिंक कर देना चाहिए जिससे ऑटो ट्रांसफर स्कीम की शुरुवात कर दे ।जब चाहे पैसा निकाल ले और सेविंग खाते में जमा पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट में ऑटो ट्रांसफर हो जायेगा। इस योजना से आपका पैसा धीरे धीरे जमा हो जायेगा।


Saving account: जैसा नाम वैसा काम ,सेविंग खाते का इस्तेमाल पैसा जमा करने के लिए किया जाता है और जब आपको पैसे की जरूरत पड़े पैसा निकाल ले।सेविंग खाते में मिलने वाले ब्याज पर टैक्स बचत का फायदा भी मिलता है।ज्यादातर बैंक सेविंग खाते पर 3% से लेकर 7% तक ब्याज देते है इसी पैसा को आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करके ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।


सेविंग खाते से ज्यादा कमाई के अपनाए यह 4 तरीके:


1- फिक्स्ड डिपॉजिट


सेविंग खाते को फिक्स्ड डिपॉजिट से लिंक करके आप ज्यादा ब्याज कमा सकते है। जैसे आपके पास पैसा आता है सेविंग खाते में जमा कर दे और ऑटो ट्रांसफर फिक्स्ड डिपॉज़िट की योजना अपने खाते से जोड़ ले।जिससे आपका पैसा ऑटोमैटिक फिक्स्ड डिपॉजिट मे चला जायेगा और जब आपको पैसे की जरूरत होगी आपके सेविंग खाते से निकल जायेगा।


2- आरडी स्कीम

आरडी स्कीम में पैसा हर महीने निवेश किया जाता है।इस योजना में आप थोड़ा थोड़ा पैसा जमा करवाकर मोटा रिटर्न पा सकते है आरडी जमा पूंजी पर इस समय 8% ब्याज मिल रहा है।
सेविंग खाते में आरडी स्कीम जोड़ने पर आपकी कमाई में वृद्धि होगी।


3- एसआईपी स्कीम

आप सेविंग खाते से मैचुअल फंड में डेली,मासिक निवेश करके अपनी कमाई को बढ़ा सकते है। इस स्कीम से आप लंबे समय तक पैसा बचा सकते है।आपके खाते से एसआईपी सुरु करके आप मोटा रिटर्न पा सकते है।


4- पीपीएफ और एनपीएस स्कीम


पीपीएफ और एनपीएस जैसी योजनाएं आपको अपने रिटायरमेंट फंड के लिए बचत करने में मदद कर सकती हैं। पीपीएफ निश्चित रिटर्न (वर्तमान में 7.1% प्रति वर्ष) देता है और टैक्स भी बचाता है. आपकी जमा राशि पर धारा 80सी के तहत कटौती (1.50 लाख रुपये तक) की सुविधा मिलती है, इसका ब्याज टैक्स फ्री है और मैच्योरिटी की कमाई भी टैक्स फ्री है. एनपीएस इक्विटी, सरकारी सिक्योरिटी और कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश करके बाजार से जुड़े रिटर्न देता है. आप अपने पीपीएफ और एनपीएस खातों को अपने बचत खाते से जोड़ सकते हैं और हर महीने निवेश कर सकते है।