{"vars":{"id": "115716:4831"}}

LPG Price: एलपीजी उपभोक्ताओं की हो गई मौज, अब इतने में मिलेगा एक LPG Cylinder 

कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। महिला दिवस पर केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की थी, जिसके बाद से कीमतें स्थिर हैं।

 

LPG Price: त्योहारी सीजन चल रहा है इस सीजन में जहां हर घर में एक सिलिंडर खत्म होता है अब दो होते है। अक्टूबर 2024 की शुरुआत में सिलिंडर के दामों में बदलाव हुआ था। जिसके बाद ही एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव आ गया था। हालांकि, इस बार घरेलू नहीं बल्कि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। तो चलिए इस त्योहारी सीजन में जानते है आपके शहर में एक घरेलू सिलिंडर के दाम कितने है। 

नई कीमतें

शहर       नई कीमत (₹)
दिल्ली          1740
मुंबई            1692.50
कोलकाता    1850.50
चेन्नई           1903

जुलाई 2024 से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। जुलाई में 30 रुपये की कटौती के बाद, अगस्त में 8.50 रुपये और सितंबर में 39 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई थी।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 

कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। महिला दिवस पर केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की थी, जिसके बाद से कीमतें स्थिर हैं।

शहर    घरेलू सिलेंडर की कीमत (₹)
दिल्ली                 803
कोलकाता           829
मुंबई                  802.50
चेन्नई                  818.50

अक्टूबर 2024 में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी ने व्यापारियों को प्रभावित किया है, जबकि घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत मिली है। आगामी महीनों में तेल कंपनियों के निर्णय पर नजर रखनी होगी, ताकि उपभोक्ता अपनी योजनाओं के अनुसार तैयारी कर सकें।