{"vars":{"id": "115716:4831"}}

रियल एस्टेटः इस साल 6 माह में ही बीते पूरे साल की 81% फंडिंग, 62% बढ़ोतरी,रियल्टी में रिकॉर्ड 39,944 करोड़ का संस्थागत निवेश

इस साल 6 माह में ही बीते पूरे साल की 81% फंडिंग, 62% बढ़ोतरी,रियल्टी में रिकॉर्ड 39,944 करोड़ का संस्थागत निवेश
 
Real Estate:देश के रियल एस्टेट सेक्टर में घरेलू और विदेशी संस्थाओं का भरोसा बढ़ा है। रियल एस्टेट कंसल्टेशन फर्म जएलएल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 की पहली छमाही के दौरान रियल्टी सेक्टर में रिकॉर्ड 39,944 करोड़ रुपए का संस्थागत निवेश हुआ। यह 2023 के पूरे 12 महीनों में हुए हुए 48,672 करोड़ रुपए के निवेश का 81% है। यह बीते साल की पहली छमाही में निवेश से 62% ज्यादा और किसी एक छमाही में अब तक का सबसे अधिक निवेश है।

65% निवेश विदेशी संस्थाओं का, पर 2020 में 73% था पहली छमाही में संस्थागत रियल्टी निवेश में विदेशी संस्थाओं की हिस्सेदारी 65% और घरेलू संस्थाओं की 35% रही। लेकिन 2021 में यह अनुपात 73% और 27% था। इसमें अमेरिका की। हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 28% है।


देश के रियल एस्टेट सेक्टर में संस्थागत निवेश 2020 की पहली छमाही में 7,703 करोड़ रुपए के निचले स्तर पर आ गया था। तब से ये 5 गुना हो गया।