{"vars":{"id": "115716:4831"}}

यूपीआई लाइट लिमिट बढ़ने से कितना फायदा

यूपीआई लाइट लिमिट बढ़ने से कितना फायदा
 

आरबीआई ने डिजिटल भुगतान समाधान यूपीआई लाइट की लिमिट बढ़ा दी है। इसके चलते यूपीआई अब ज्यादा सुविधाजनक हो गया है। यूपीआई लाइट पेमेंट सिस्टम बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल किए बगैर काम करती है। पेमेंट लिमिट बढ़ने से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकेंगे।

यूपीआई 123 पे पर पेमेंट लिमिट 10 हजारः यूपीआई 123 पे पर पेमेंट लिमिट बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया गया है। यह फीचर खास तौर पर उनके लिए उपयोगी है, जो स्मार्टफोन के बजाय फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। ये लोग इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने पर भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। भुगतान के लिए 4-6 अंकों का ट्रांजैक्शन पिन इस्तेमाल करना होता है।

यूपीआई लाइट वॉलेट में 5 हजार बैलेंसः यूपीआई लाइट एक डिजिटल वॉलेट की तरह है। इसे मोबाइल डिवाइस पर छोटे-छोटे लेनदेन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यूपीआई लाइट वॉलेट में यूजर अब 5,000 रुपए तक का बैलेंस रख सकते हैं। यह सीमा पहले सिर्फ 2,000 रुपए थी। पहले, इसमें प्रति लेनदेन की सीमा 100 रुपए थी। इसे अब बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है। बैलेंस खत्म होने पर इसे लिंक किए गए बैंक खाते से दोबारा भरा जा सकता है।