{"vars":{"id": "115716:4831"}}

गौतम अडानी किस राज्य में बनाने जा रहे हैं अपना पहला सीमेंट प्लांट जानिए।

गौतम अडानी किस राज्य में बनाने जा रहे हैं अपना पहला सीमेंट प्लांट जानिए।
 

भारत और एशिया के दूसरे बड़े रईस गौतम अडानी ने दो वर्ष पहले सीमेंट सेक्टर में एंट्री कि एक ही झटके में  ग्रुप देश के दूसरा बड़ा सीमेंट मेकर बन गया लेकिन उसने केवल अधिग्रहण के दम पर मंजिल हासिल की।
आज अंडानी सीमेंट देश के दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है लेकिन उनसे दूसरी कंपनियों को खरीद कर अपना पोर्टफोलियो को बढ़ावा दिया है अब अंडानी ग्रुप पहली बार सीमेंट प्लांट लगाने की तैयारी में है मिली जानकारी के अनुसार अंडानी ग्रुप का पहला ग्रीन फील्ड प्लॉट ऑडिशा में लग सकता है जानकारी के मुताबिक ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट उड़ीसा में प्लांट लगा सकती है इसकी लागत 3,000 से 35,00करोड रुपए प्रति वर्ष क्षमता 40 लाख टन हो सकती है।


अंडानी ग्रुप अपने सीमेंट बिजनेस अडानी सीमेंट लिमिटेड के माध्यम से चलता है सूत्रों ने कहा है कि राज्य सरकार के साथ बातचीत एडवांस स्टेज में है इस प्लॉट को तैयार करने में लगभग 3 साल का समय लगेगा अंडानी ग्रुप का उद्देश्य देश के सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बनाने का है अभी आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट देश में नंबर वन है हाल ही में अंडानी ग्रुप में तेजी से सीमेंट सेक्टर में अपना कारोबार बढ़ाया है इसकी योजना अधिकरण के साथ-साथ प्लॉट लगाने की भी है।


ग्रुप में बिहार में एक ग्रेडिंग प्लांट लगाने की भी घोषणा की थी इस पर 15,00 से 2,000 करोड रुपए खर्च आने की अशाका  है इनकी प्रतिवर्ष क्षमता 60 लाख टन होंगी अडानी ग्रुप ने हाल ही में सिक्के बिरला ग्रुप की कंपनी ओरियंट सीमेंट को खरीदने का ऐलान किया था इससे पहले उसने जुन में पेन्ना सीमेंट को खरीदा था अंडानी ने इसके इतर बिहार में सीमेंट और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में 5,000 करोड रुपए के निवेश की स्कीम बनाई है।