{"vars":{"id": "115716:4831"}}

Volkswagen दे रही कई कारों पर लाखों की छूट । जाने किस कार पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट

Volkswagen दे रही कई कारों पर लाखों की छूट । जाने किस कार पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट
 

Volkswagen :September 2024 के दौरान भी देशभर में कार निर्माताओं की ओर से बड़ी संख्या में कारों पर डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। ऐसे में जर्मनी की कार निर्माता फॉक्सवैगन की ओर से भी भारतीय बाजार में अपनी कारों और एसयूवी पर डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से किस कार और एसयूवी पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

फॉक्सवैगन इंडिया इस महीने (सितंबर 2024) में अपनी लग्जरी सेडान वर्ट्स पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस महीने इस कार को खरीदने पर ग्राहकों को 1.20 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी इस महीने इस कार पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस जैसे बेनिफिट्स दे रही है। ये MY2024 1.0 TSI के चुनिंदा वैरिएंट पर लागू हैं। बता दें कि भारत में इसका सीधा मुकाबला हुंडई वरना, स्कोडा स्वालिया और होंडा सिटी से होता है।

 वर्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट की तो 1.0-लीटर इंजन वाली MY24 वर्ट्स के ज्यादातर वैरिएंट पर 60,000 रुपए से लेकर 1.2 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है। वहीं, 1.5-लीटर इंजन वाले हाइएस्ट वैरिएंट पर इन्वेंट्री के आधार पर लगभग 75,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

फॉक्सवैगन वर्ट्स में 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है,

जो 115bhp की अधिकतम पावर और 178Nm का पीक

टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, इसमें 1.5-

लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 150bhp की

अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर

सकता है। कार के इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों

गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी 1.0-लीटर मैनुअल

वैरिएंट में 19.40 kmpl, 1.0-लीटर ऑटोमेटिक वैरिएंट में

18.12 kmpl और 1.5-लीटर डीसीटी वैरिएंट में 18.67 आगला

kmpl माइलेज देने का दावा करती है।

Volkswagen Tiguan

कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी के तौर पर Tiguan को ऑफर किया जाता है। Tiguan पर September महीने में करीब 1.95 लाख रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यह ऑफर इसके 2023 में बने मॉडल्स पर दिया जा रहा है। अगर आपको 2024 में बने मॉडल्स को खरीदना है तो इस महीने 1.95 लाख रुपये के ऑफर मिल रहे हैं। एसयूवी की भारत में एक्स शोरूम कीमत 35.17 लाख रुपये से शुरू होती है।

Volkswagen Taigun

फॉक्सवैगन की ओर से Taigun SUV पर September महीने में सबसे ज्यादा ऑफर दिए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से इस महीने में Taigun को खरीदने पर 3.07 लाख रुपये की बचत की जा सकती है। कंपनी इस SUV के 2023 में बने मॉडल्स पर यह ऑफर दे रही है।

वहीं 2024 के मॉडल्स पर भी इस महीने 60 हजार रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये तक बचाए जा सकते हैं। एसयूवी की भारत में एक्स शोरूम कीमत 11.70 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट को 20 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।