{"vars":{"id": "115716:4831"}}

Vivo ने लॉन्च किया y series का धमाकेदार स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशन सहित फीचर्स और ऑफर

Vivo ने लॉन्च किया y series का धमाकेदार स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशन सहित फीचर्स और ऑफर
 

Vivo टेक कंपनी ने भारत में वीवो y300 smartphone भारत में लॉन्च किया है यह कंपनी की y सीरीज का नया स्मार्टफोन है . Vivo y 300 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है इस स्मार्टफोन को 8GB प्लस 128 जीबी और 8GB 256gb में लॉन्च किया है 8GB प्लस 128GB Vivo की कीमत 21999 रुपए और 8GB 256gb स्मार्टफोन की कीमत 23999 रखी गई है.  

Vivo y 300 smartphone color 

इस स्मार्टफोन को तीन कलर में आप खरीद सकते हैं फैंटम पर्पल, एमरल्ड ग्रीन, और टाइटेनियम सिल्वर कलर ऑप्शन में उतर गया है। यह स्मार्टफोन 26 नवंबर से vivo.com और देश के ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर पर प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Vivo y300 launch time offer 

Vivo y300 smartphone मैं लॉन्च के समय ऑफर की बात करें तो vivo टेक कंपनी की ओर से एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर₹1000 का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है साथ ही कस्टमर को 6 महीने तक नो कॉस्ट emi ऑफर की जा रही है।

Vivo y300 स्पेसिफिकेशन एंड फीचर्स (specification features)

Vivo Y300 में 8GB रैम और ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर(processor) दिया गया है। इस फोन को 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन (satore option)में उतारा गया है। साथ ही ग्राहक इस स्टोरेज कैपेसिटी को ग्राहक मेमोरी कार्ड (memory card)की मदद से 1TB तक भी बढ़ा सकेंगे। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट (refresh rate)और 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन (pixel resolution)के साथ 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 1800 nits की पीक ब्राइटनेस(pic brightness) भी दी गई है।

वीवो के इस नए फोन में डुअल सिम सपोर्ट (dual sim support)दिया गया है और ये एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम(operating system) पर चलता है, जिसके ऊपर कंपनी का अपना लेयर FunTouch OS 14 है।

Vivo y300 camera

 फोटोग्राफी के लिए फोन वीवो स्मार्टफोन(Vivo smartphone) के रियर में f/1.79 अपर्चर वाला 50MP का मेन कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा और ऑरा लाइट है। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी है।
Vivo Y300 में इन-डिस्प्ले fingerprint sensor दिया गया है 

Vivo y300 battery charger 

 बैटरी 5000 mAh की है और यहां 80W fast charging का सपोर्ट भी मौजूद है। इस फोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस (water resistance) के लिए IP64 रेटिंग भी है।