भारत में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत पर लॉन्च हुई Toyota Hyryder Festival Limited Edition, फ्री में मिल रहे एक्सेसरीज
भारत में festival season की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों के स्पेशल एडिशन को लॉन्च करती है। इसी बीच Toyota ने भी एक गाड़ी के स्पेशल एडिशन(special edition) को लॉन्च किया है। यह टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर(Toyota urban cruiser Haider) का फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन(festival limited edition) है, जिसे भारत में लॉन्च(launch) किया गया है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compaq SUVके high speak G और V वेरिएंट में उपलब्ध है। इतना ही नहीं इस स्पेशल एडिशन(special edition) में 50,817 रुपये की 13 एक्सेसरीज(accessories) भी बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत के दी जा रही है। यह limited edition वाली कार केवल अक्टूबर तक ही मिलेगी।
जानते हैं कि अर्बन क्रूजर हाइडर(urbancruz Haider) के फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन(festival limited edition) के साथ कौन से एक्सेसरीज दिए जा रहे हैं।
ये एक्सेसरीज (accessories)बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत के मिल रहे
एक्सटीरियर(exterior)
मडफ्लैप, स्टेनलेस स्टील इन्सर्ट के साथ डोर वाइजर, फ्रंट बम्पर गार्निश,रियर बम्पर गार्निश,हेडलाइट गार्निश, हुड एम्बलम, बॉडी क्लैडिंग, फेंडर गार्निश
. बूट डोर गार्निश(boot door garnish,Chrome door handle
interior
सभी मौसम के अनुकूल 3D मैट,leg room lamp, डैशकैम
इन सभी accessories की कुल कीमत 50,816 रुपये है।
Toyota Hyryder G And V Variant engine
इसके G वैरिएंट वन-बिलो-टॉप वैरिएंट(one below top variant) है और V पूरी तरह से लोडेड वैरिएंट(we loaded variant) है। दोनों वेरिएंट ही माइल्ड-हाइब्रिड(variant mild hybrid) और strong हाइब्रिड इंजन ऑप्शन(hybrid engine option) के साथ आते हैं।
इसका G variant CNG इंजन ऑप्शन के साथ भी आती है।
Toyota Hyryder G And V Variant features
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 9-इंच टचस्क्रीन(9 inch touch screen back seat display), 7- इंच ड्राइवर डिस्प्ले(7 inch drive display), 6-स्पीकर आर्कमिस साउंड सिस्टम(RX miss sound system), रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी(auto AC) और पैनोरमिक सनरूफ(panoramic sunroof) दिया गया है। साथ ही हेड-अप डिस्प्ले(head up display) (HUD), पैडल शिफ्टर्स(pedal shifts) (केवल AT के लिए), वायरलेस फोन चार्जर(wireless phone charger), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स(ventilated front seats) और कीलेस एंट्री(kilesh entry) भी दी गई है।
Toyota Hyryder G And V Variant safety features:
पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग(safety six air bag, 360-डिग्री कैमरा(360 degree camera), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), वाहन स्थिरता नियंत्रण (VSC), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक(all wheel disc break) और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे advance features दिए गए हैं।
Toyota Hyryder G And V Variant rate.
टोयोटा हाइडर (Toyota hider)की X showroom rate 11.14 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये तक है। यह Indian market में हुंडई क्रेटा(Hyundai creta), मारुति ग्रैंड विटारा(Maruti grand vitara), किआ सेल्टोस (kia seltos)और होंडा एलिवेट(Honda elevate) जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।