{"vars":{"id": "115716:4831"}}

Samsung galaxy a16: सैमसंग टेक कंपनी ने लॉन्च किया नया 5000mah बैटरी के साथ नया स्मार्टफोन, किफायती रेट में जाने स्पेसिफिकेशन

Samsung galaxy a16: सैमसंग टेक कंपनी ने लॉन्च किया नया 5000mah बैटरी के साथ नया स्मार्टफोन, किफायती रेट में जाने स्पेसिफिकेशन
 

Samsung galaxy a16 5G : सैमसंग गैलेक्सी a16 5G इंडिया में बिक्री के लिए इस टाइम बाजार में उपलब्ध हो चुका है। इस महीने के शुरुआत में स्मार्टफोन को टीज किया गया था। मिड रेंज स्मार्टफोन 6 साल के ऑस ग्रेड के साथ भारत में लॉन्च हुआ है फोन एमोल्ड डिस्प्ले  के साथ आया है। सैमसंग गैलेक्सी a16 5G स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन गोल्ड लाइट ग्रीन और ब्लू ब्लैक में पेश किया गया है इसमें 25w चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी दी गई है आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत सहित स्पेसिफिकेशन के बारे में.


Samsung galaxy a16 5 g ka rate aur storage variant 


सैमसंग गैलेक्सी a16 5G के बेस वेरिएंट 8GB 128gb की कीमत में भारतीय मार्केट में 18999 रुपए में उपलब्ध है.
दूसरी और इसके 256 जीबी वेरिएंट को 21999 रुपए की कीमत में भारतीय बाजार में उतारा गया है पहली सेल में एक्सिस और एसबीआई बैंक के कार्ड धारक को ₹1000 का कैशबैक भी मिल रहा है इसे सैमसंग के रिटेल स्टोर सैमसंग कोम अमेजॉन और फ्लिपकार्ट आप इनमें से कहीं पर खरीद सकते हैं।

Samsung galaxy a 16 specification 

Samsung galaxy a 16 5G display: इसमें 6.7 इंच की एचडी प्लस सुपर अमोलेड डिस्पले है जो 90हर्टज के रिफ्रेश रेट और 1080x 2340 पिक्सल रेजुलेशन को सपोर्ट करती है.


Samsung galaxy a 16 processor- इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट परफॉर्मेंस के लिए लगा हुआ है।

Samsung galaxy a 16 Ram storage - फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज क साथ आता है। जिसो 1.5 टीबी तक micro SD card के जरिये बढ़ाया जा सकता है।

Samsung galaxy a 16 camera facility - फोन में रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP ultra wide angle lensऔर 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 13MP का कैमरा है।

Samsung galaxy a 16 os- फोन One UI 6.1.1 बेस्ड एंड्रॉइड 14 पर चलता है। इसे 6 साल तक के osऔर security update मिले हुए हैं।

Samsung galaxy a 16 battery charger- smartphone में 25W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung galaxy a16 all features - स्मार्टफोन डुअल बैंड वाई-फाई, Bluetooth 5.3, एनएफसी, USB type charger और IP54 की रेटिंग के साथ आता है। फोन में साइड mounted fingerprint sensor दिया गया है।