{"vars":{"id": "115716:4831"}}

Realme GT 7 Pro: 6.78 इंच की डिस्प्ले, 50 एमपी पेरिस्कोप टेली फोटो कैमरा,6500 एम ए एच की बैटरी के साथ हुआ रियलमी gt7 प्रो लॉन्च

Realme GT 7 Pro: 6.78 इंच की डिस्प्ले, 50 एमपी पेरिस्कोप टेली फोटो कैमरा,6500 एम ए एच की बैटरी के साथ हुआ रियलमी gt7 प्रो लॉन्च
 

Realme GT 7 Pro smartphone launch: बहुत लंबे समय के बाद रियलमी टेक कंपनी ने रियलमी gt7 प्रो स्माटफोन लॉन्च कर दिया है इस फोन को कंपनी क्वालकॉम  के एकदम लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 8एलीट चिपसेट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है इसमें 120 व चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली जंबो बैटरी और 16GB तक रैम जैसी खूबियां दी गई है।

रियलमी gt7 प्रो रेट और स्पेसिफिकेशन 

रियलमी gt7 प्रो को चीन में तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतर गया है इसमें 12gb प्लस 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 42559 रुपए है।
रियलमी gt7 प्रो का दूसरा मॉडल 16GB प्लस 1tb है जिसका रेट भारतीय मार्केट में 56776 रुपए दिया गया है। 

रियलमी gt7 प्रो में 16GB प्लस 256, 12 जीबी प्लस 512 जीबी और 16GB प्लस 512gb वेरिएंट भी साथ लांच हुए हैं।

रियलमी gt7 प्रो डिस्प्ले

रियलमी gt7 प्रो स्मार्टफोन(realme GT 7 Pro smartphone) में 6.78 इंच की 2K Eco2 Sky डिस्प्ले(display) दी गई है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट, 2600 हर्टज इंस्टेंट टच सैंपलिंग(touch sampling rate) रेटऔर 6000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस(pic brightness) को सपोर्ट करती है।

रियलमी gt7 प्रो प्रोसेसर और रैम(realme GT 7 Pro processor Ram)

इसमें परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम(performance ) का नया Snapdragon 8 Elite SoC लगाया गया है। जिसे 16 जीबी LPDDR5X रैम और 1 टीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह रियलमी यूआई 6.0 जीरो बेस्ड एंड्रॉइड 14(best Android 14) पर रन करता है।

रियलमी gt7 प्रो कैमरा(realme GT 7 pro camera)

स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट (realme GT 7 Pro smartphone triple rear camera unit)है। जिसमें 50MP सोनी IMX906 प्राइमरी सेंसर, 8MP वाइड एंगल लेंस (wide angle less)और 3x ऑप्टिकल जूम(optical zoom) के साथ 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (pariscope Delhi photo camera)दिया गया है। यह 120x डिजिटल जूम(digital zoom) को भी सपोर्ट करता है। इसमें अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड(underwater photography mood) दिया गया है जो पानी में भी फोटो क्लिक करने की