{"vars":{"id": "115716:4831"}}

Poco smartphone: 108mp डबल कैमरे वाले पोको फोन की कल होगी सेल 12000 रुपए से कम में खरीद सकते हैं आप।

Poco smartphone: 108mp डबल कैमरे वाले पोको फोन की कल होगी सेल 12000 रुपए से कम में खरीद सकते हैं आप।
 

Poco smartphone: पोको ने पिछले दीनों में ही भारतीय ग्राहकों के लिए पोको m6 प्लस 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन अलग-अलग रंगों में लेकर आई है फोन की पहली सेल 5 अगस्त को लगने वाली है। इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं पोको का न्यूली लॉन्च फोन कल डिस्काउंट पर खरीदने का आपको मौका मिलेगा।

पोको ने अपने इंडियन कस्टमर के लिए 1 अगस्त को पोको m6 प्लस 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है इस फोन को कंपनी पावरफुल सापेक्ष के साथ लेकर आई है पोको का यह फोन 108 एमपी डुवल कैमरे और 5000 mah की दमदार बैटरी के साथ लोंच किया गया है.

 इस स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन कलर में लॉन्च किया है मिस्टी लैवेंडर आईस सिल्वर और ग्राफिक ब्लैक।

कल यानी 5 अगस्त को पोको के इस लॉन्च हुए नए स्मार्टफोन की सेल लाइव होगी ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो फोन को खरीदते समय आपको भारी छूट मिलेगी। 

पोको m6 प्लस 5G के स्पेक्स।


पोको स्मार्टफोन का प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 ए प्रोसेसर के साथ लाया गया है. 

पोको स्मार्टफोन की डिस्प्ले: पोको फोन को 6.79 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 2400 * 1080 पिक्सल रेगुलेशन सपोर्ट के साथ लाया गया है. 

रैम और स्टोरेज: पोको फोन को यूजर्स के लिए 6GB 8GB रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ लांच किया गया है. 

पोको स्मार्टफोन की बैटरी: पोको के इस मोबाइल फोन की बैटरी 5000 माह बैटरी और 33w फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ मिलेगा. 

कैमरा: कंपनी का नया फोन 108 एमपी प्लस टू एमपी बैक कैमरे के साथ आता है ।