{"vars":{"id": "115716:4831"}}

Poco pad 5g launch: poco ने 256 जीबी स्टोरेज और 10000 mah की बैटरी के साथ लांच किया टैबलेट। 

Poco pad 5g launch
 

Poco pad 5g: जानी-मानी poco टेक कंपनी ने poco pad 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. Poco pad 5G टेबलेट    
Qualcomm में snap dragon 7 x जैन  processor
, एंड्रॉयड 14 आधारित है पर ओस के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। 

इस टेब को 24000 रुपए से कम कीमत के साथ भी आप खरीद सकते हैं। इस टैबलेट मैं डॉल्बी विजन के साथ-साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी मिलता है। इससे अलग डिवाइस में 33w वर्ल्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ 10000 एम ए एच की बैटरी भी दी गई है।

पोको पेड 5G के अलग-अलग वेरिएंट में क्या है कीमत। 

अगर हम पोको के इस पेड़ की कीमत की बात करते हैं तो इसे  दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है।

इसे 8GB प्लस 128GB वेरिएंट की कीमत 24000 रुपए रखी गई है 

इसके दूसरे मॉडल की बात करते हैं तो वह 8GB प्लस 256gb में आता है जिसकी कीमत 26000 रुपए रखी गई है। 

अगर हम इस टेब के कलर ऑप्शन की बात करते हैं तो कोबाल्ट ब्लू और पिस्ता ग्रीन कलर ऑप्शन में इसे पेश किया गया है।

पोको पेड 5G की पहली सेल 27 अगस्त दोपहर 12:00 बजे फ्लिपकार्ट पर लगाई जाएगी।

अगर हम इस पोको पेड 5G डिवाइस के ऑफर की बात करते हैं तो एसबीआई, एचडीएफसी, और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड धारकों को₹3000 तक की छूट मिलेगी। तथा इसके अलावा इस डिवाइस पर पहले सेल में ₹1000 की एक्स्ट्रा छुट भी दी जाएगी।

Display : poco pad 5G मैं 12.1 इंच की 2 के एलसीडी स्क्रीन दी गई है जिसमें 120 hz अडाप्टिव रिफ्रेश रेट 16:10 एस्पेक्ट रेशों और 600 नीटस का पिक ब्राइटनेस मिलती है
processor: इस टैबलेट में स्नैप ड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है
 camera : एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ एट एमपी रियर कैमरा यूनिट है। 

battery: इस डिवाइस में 10000 mah की बैटरी दी गई है