{"vars":{"id": "115716:4831"}}

महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से Mahindra veeru को lcv सेगमेंट में लॉन्च किया

महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से Mahindra veeru को lcv सेगमेंट में लॉन्च किया
 

Mahindra Veero lcv: महिंद्रा की ओर से एसयूवी के साथ ही कमर्शियल वाहनों की बिक्री भी इंडियन मार्केट में की जाती है महिंद्रा कंपनी की ओर से महिंद्रा वीरू को एलसीवी सेगमेंट में लॉन्च कर दिया गया है।
महिंद्रा के इस कमर्शियल वाहन वीरू एलसीवी सेगमेंट में कितना दमदार इंजन दिया गया है किस तरह के फीचर के साथ इसे लाया गया है किस  कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है आईए जानते हैं।

कितना दमदार इंजन

कंपनी की ओर से इसे डीजल और सीएनजी के विकल्प के साथ लाया गया है। जिसमें 1.5-लीटर MDI डीजल इंजन दिया गया है जिससे 59.7 किलोवाट की पावर और 210 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं सीएनजी के साथ इसमें मिलने वाले इंजन से 67.2 किलोवाट की पावर और 210 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

क्षमता और साइज

महिंद्रा के इस वाहन को सीबीसी, स्टैंडर्ड डेक और हाई डेक कार्यों के लिए बनाया गया है। जिसके एक्सएल 2765 मिमी, एक्सएक्सएल 3035 मिमी है। डीजल में इसकी भार उठाने की क्षमता 1.6 टन और 1.55 टन है, जबकि सीएनजी वर्जन की क्षमता 1.5 टन और 1.4 टन है।

कितनी है कीमत

महिंद्रा ने इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये रखी है। इस कीमत पर इसके वी2 सीबीसी एक्सट्रा लार्ज वेरिएंट को खरीदा जा सकता है। वहीं इसके वी 6 एसडी एक्सएक्सएल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.56 लाख रुपये रखी गई है।