Mahindra and Mahindra EV launch: 26 नवंबर को महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2 नई ev लॉन्च करने जा रहा है
महिंद्रा एंड महिंद्रा 26
नवंबर को चेन्नई में दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लांच करेगी। एक्सईवी 9ई (xev 9 e)और बीई 6ई (be6e)नाम के नए माडल कंपनी के 'अनलिमिट इंडिया'(unlimited India) इवेंट में अपनी वैश्विक शुरुआत करेंगे। ये वाहन दो नए इलेक्ट्रिक सब-ब्रांड(electric sab brand), एक्सईवी और बीई के तहत लांच होने वाले पहले माडल होंगे। Xev 9e का लक्ष्य लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नया बेंचमार्क स्थापित करना है।
भारत में कई सेगमेंट में एसयूवी वाहनों को ऑफर करने वाली निर्माता Mahindra जल्द ही नई Electric SUV's को पेश करने की तैयारी कर रही है। किस सेगमेंट(segment) में किस एसयूवी को लाया जाएगा। इनमें किस तरह के फीचर्स होंगे। कब तक इन एसयूवी (SUV features)को पेश किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
महिंद्रा की ओर से जल्द ही दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी(Mahindra electric SUV) को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से दोनों को अलग अलग सेगमेंट में पेश किया जाएगा। महिंद्रा की ओर से अपने इलेक्ट्रिक(Mahindra electric) पोर्टफोलियो(electric portfolio) को बढ़ाने की तैयारी के साथ ही पहला टीजर जारी किया है। जिसमें दोनों एसयूवी की जानकारी दी गई है।
XEV 9e और BE 6e में मिलेगी हाई परफॉरमेंस(hyperformance)
महिंद्रा XEV 9e, एक लग्ज़री और प्रीमियम इक्सपीरियंस(premium experience) देने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी(electric SUV) के रूप में आएगी, जबकि BE 6e को उसके बोल्ड और हाई परफ़ॉर्मेंस(performance) के तौर पर उतारा जाएगा। महिंद्रा(Mahindra and Mahindra) का कहना है कि, ये दोनों एसयूवीज़ अपनी टेक्नोलॉजी, डिज़ाइन और परफ़ॉर्मेंस(technology design performance) के मामले में ग्राहकों को लुभा सकती हैं। ये दोनों गाड़ियां भारतीय कार बाजार (Indian car market)में अपनी पकड़ को और मजबूती देने में सफल हो सकती हैं।
(Design)
XEV 9e और BE 6e में टीजर में दिखा डिजाइन
महिंद्रा ने इन एसयूवीज़ का टीज़र वीडियो (SUV teacher video)जारी किया है, जिसमें इन दोनों कारों के डिजाइन के बारे में पता चलता है। लेकिन अभी भी डिजाइन(design) एक दम साफ़ नही है। टीज़र में इन दोनों को बोल्ड स्टाइलिंग(bold styleing), शानदार वील आर्चेस और लाइटिंग एलिमेंट्स(lighting elements) का बेहतरीन कॉम्बो(combo) दिखाया गया है, जो इनकी प्रीमियम क्वालिटी(premium quality) को दिखाता है।
XEV 9e और BE 6e में सेफ्टी पर पूरा फोकस(safety)
इन दोनों कारों की सेफ्टी पर पूरा फोकस रहने वाला है। BE 6e और XEV 9e इलेक्ट्रिक एसयूवी को INGLO प्लेटफॉर्म(plate forum) पर बनाया गया है. इसमें बैटरी की पोजिशन(battery position) का खास ख्याल रखा गया है और दोनों ही एसयूवी में बड़ा बूट स्पेस(boot space) दिया जा सकता है यह हाई-टेक प्लेटफ़ॉर्म (Hi-Tech plate forum)और मल्टी-सेंसरी(multi sensory) ड्राइविंग इक्सपीरियंस(driving experience) भी ऑफर करता है, सतह ही लॉन्ग रेंज और शानदार सेफ़्टी safety standardसे लैस है। इन दोनों एसयूवीज़ में best in class technology और शानदार डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है जो भारतीय कार बाजार में एक अलग पहचान बना सकती हैं।