अगस्त 2024 में यह गाड़ियां हुई लॉन्च,Thar ROXX,Aston Martin,Lamborghini तक है शामिल।
अगस्त 2024 के महीने में देशभर के अंदर कई वाहन निर्माता की ओर से अपनी कारों और एसयूवी को लांच किया गया है किस कीमत पर किस कंपनी ने अपनी गाड़ी मार्केट में उतारी है चलो पढ़ते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से।
जापानी वाहन निर्माता कंपनी के द्वारा पेश की गई गाड़ी nissan x-trail
जापानी वाहन निर्माता निशान कंपनी की ओर से भारत में फुल साइज एस यू वी के तौर पर निसान एक्स टराइल को अगस्त 2024 में लॉन्च किया है।
बीते महीने लॉन्च हुई इस गाड़ी को सीबीयू के तौर पर भारत लाया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 49.92 लाख रुपये रखी गई है और इसका मुकाबला Toyota Fortuner, MG Gloster जैसी एसयूवी के साथ होगा।
Tata Curvv EV
देश की प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की ओर से भी बीते महीने के दौरान कूप एसयूवी Tata Curvv EV को लॉन्च किया गया। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लॉन्च हुई यह देश की पहली कूप एसयूवी है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू हो रही है। इसे फुल चार्ज के बाद 585 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। बाजार में इसका मुकाबला MG ZS EV BYD Atto3. Mahindra XUV 400 EV के साथ होगा।
Citroen Basalt
सिट्रॉएन की ओर से भारत में अगस्त महीने के दौरान Citroen Basalt कूप एसयूवी को लॉन्च किया गया। इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरु की गई है। इसके टॉप वेरिएंट को 13.83 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। बाजार में इसका मुकाबला मारुति, हुंडई, किआ जैसी कंपनियों की एसयूवी से होगा।
Lamborghini URUS SE
इटली की सुपर कार निर्माता लैम्बॉर्गिनी की ओर से भी अगस्त महीने में एसयूवी ऊरूस के एसई एडिशन को लॉन्च किया गया। इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.57 करोड़ रुपये रखी गई है और ग्राहक अपनी पंसद के मुताबिक इसे कस्टमाइज करवा सकते हैं।
Mahindra Thar Roxx
14 अगस्त के दिन महिंद्रा की ओर से थार के फाइव डोर वर्जन Mahindra Thar Roxx को लॉन्च किया गया। इस एसयूवी को 12.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया। इसके टॉप वेरिएंट को 20.49 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Audi Q8 Facelift
जर्मनी की वाहन निर्माता ऑडी भी क्यू8 के फेसलिफ्ट वर्जन को अगस्त 2024 में भारत लाई। इस एसयूवी को 1.17 करोड़ रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया। फेसलिफ्ट वर्जन में एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक में बदलाव किए गए हैं साथ ही कुछ नए फीचर्स को इसमें ऑफर किया गया है।
Merceces Benz AMG GIc 43 Coupe
ऑडी की तरह ही मर्सिडीज की ओर से भी अगस्त महीने में एएमजी जीएलसी 43 कूप को लॉन्च किया गया। 1.10 करोड़ रुपये की एक्स शोरुम कीमत वाली इस गाड़ी को 4.8 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड पर चलाया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने दूसरी कार के तौर पर 2024 CLE Cabriolet को भी 1.10 करोड़ रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ही बीते महीने लॉन्च किया था।
Aston Martin Vantage
जेम्स बॉन्ड की कार के तौर पर पहचान बनाने वाली Aston Martin की ओर से भी अगस्त 2024 में नई Vantage को भारत लाया गया। इस टू डोर कार को भारतीय बाजार में 3.99करोड़ रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लाया गया है। इसमें बेहद दमदार इंजन दिया गया है जिससे यह सिर्फ 3.4 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
Maserati GranTurismo
मासेराती की ओर से भी भारत में ग्रैनटूरिज्मो सुपर कार को अगस्त महीने में लॉन्च किया गया है। इस कार को 2.72 करोड़ रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लाया गया है। इसमें लगे इंजन से कार को 3.5 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है। इसके Modena और Trofeo वर्जन को बीते महीने लॉन्च किया गया।