{"vars":{"id": "115716:4831"}}

2024 में नवरात्रों पर कार लेने का सुनहरा अवसर 10 लाख के कार लोन पर कितनी चुकानी पड़ेगी EMI

2024 में नवरात्रों पर कार लेने का सुनहरा अवसर 10 लाख के कार लोन पर कितनी चुकानी पड़ेगी EMI
 

अगर आप 2024 के नवरात्रों पर कार लोन लेने का प्लान कर रहे हैं आप भी बैंकों के इंटरेसट रेट चेक कर रहे हैं तो आपको बता दी कि कौन सा बैंक का लोन पर सबसे कम इन इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है साथ ही 10 लाख रुपए की कार लोन पर आपको कितनी चुकानी पड़ेगी ईएमआई।


भारतीय स्टेट बैंक।
भारत का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई 8.75% की ब्याज दर पर कर लोन दे रहा है इसमें आपकी मासिक आई एम आई 24 570 रुपए होगी इसी ब्याज दर पर पंजाब नेशनल बैंक केनरा बैंक और इंडियन बैंक भी कर लोन ऑफर कर रहे हैं।


बैंक ऑफ़ इंडिया।
बैंक आफ इंडिया में कर लोन पर 8 पॉइंट 85% ब्याज दर और दे रहा है इस पर आपको हर महीने 24632 रुपए की ईएमआई देनी होगी।


आईसीसी आईसीसीआई बैंक।
आइसीआइसीआइ बैंक जो 9. 10% ब्याज पर कार लोन दे रहा है इसमें आपको 24 ,745 रुपए हर महीने देने होंगे।


बैंक ऑफ़ बड़ौदा।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा आपको 4 साल के लिए 8.90% ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है इसमें आपको हर महीने 24 ,655 रुपए देने होंगे।


एक्सिस बैंक।
एक्सिस बैंक 9.30% ब्याज दर प्रकार लोन दे रहा है इसके लिए आपको हर महीने 24, 835 भरने होंगे।


एचडीएफसी बैंक।
एचडीएफसी बैंक 9.40% ब्याज दर पर 10 लाख रुपए का कार लोन दे रहा है इस पर आपको हर महीने 24,881 रुपए भरने होंगे।

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया।

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया जो एक पब्लिक सेक्टर बैंक है 10 लाख के कार लोन पर यह बैंक ब्याज दर 8.70% दे रहा है इस पर आपके प्रति महीने 24, 565 रुपए देने होंगे।